Categories: NationalUP

वाराणसी – कोरोना से मृत व्यापारी की बहु और पत्नी भी निकली कोरोना संक्रमित

अहमद शेख

वाराणसी। बीते दि‍नों बीएचयू में दम तोड़ने वाले गंगापुर नि‍वासी व्यापारी की पत्नी और बहू भी कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। व्यापारी की मौत के बाद उसके पूरे परिवार और घर आने जाने वालों का भी सैंपल लिया गया था। मंगलवार की दोपहर बीएचयू से आई रिपोर्ट में दोनों को पॉजिटिव पाया गया। हालांकि‍ व्यापारी के मुहल्ले को पहले ही सील करके एक एक घर की स्क्रीनिंग और मिलने जुलने वालों की सैंपलिंग हो रही है। लगातार तीन दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस काम में लगी हुई हैं।

संक्रमण के दो और मामले सामने आने के साथ ही वाराणसी में संक्रमित होने वालों की संख्या अब नौ हो गई है। इनमें से सबसे पहले संक्रमित हुए दो युवक अब ठीक हो चुके हैं। दोनों को उनके घर भी भेजा जा चुका है। मंगलवार की सुबह आजमगढ़ में भी एक मामला सामने आया। इस तरह पूर्वांचल में यह संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

बीएचयू से मंगलवार की शाम व्यापारी की पत्नी और बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिवार के साथ आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं। पुलिस ने फौरी तौर पर सभी को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी है। इलाके में अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago