अहमद शेख/ ए जावेद
वाराणसी. शहर-ए-बनारस की अमन-ओ-सुकून की फिजा, वो मस्त हवा, वो निर्मल गंगा. मगर शायद बनारस के इंसानियत पर किसी की नजर लग गई है. वाराणसी में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. वाराणसी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है। आज बुधवार को तीन और कोरोना से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 19 पहुंच गई है।
इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने और भी पसीने बहाने शुरू किये और फिर सुपारी कारोबारी के कॉन्टेक्ट्स की स्क्रीनिंग शुरू हुई इसके बाद ही ये तीन केस सामने आये है जो सुपारी कारोबारी बुज़ुर्ग के संपर्क में थे. अब जब तीन और मरीज़ पॉजिटिव होने की रिपोर्ट्स आई है तो एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. अब इन पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क की लिस्ट बनाया जाना शुरू हो गया है.
समाचार के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार इन पॉजिटिव मरीजों में व्यापारी की बहू, पोता और पोती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुपारी व्यापारी के परिजनों के साथ ही आसपास के कुल 15 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इसके साथ ही अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। अब तक 6 लोग ठीक हो चुके हैं, दो क्वारंटीन में हैं और एक की मौत हो गई है। 10 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हैं।
पांच दिन के भीतर एक ही क्षेत्र में कुल चार मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हडकंप की स्थिति में है। व्यापारी के संपर्क में आने वालों का सैंपल 19 अप्रैल को स्वास्थ विभाग की टीम ने लेकर माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा था। इधर बीएचयू से बुधवार को दोपहर रिपोर्ट जारी होने के बाद उसे डीएम और स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा चुकी है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि पितरकुंडा में तीन और लोगों मे कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिसमें 10 भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पितरकुंडा पहुंच गई है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…