आदिल अहमद/मुहम्मद कुमैल
कानपुर। सभी जानते है कि काबुल के घोड़े बहुत मशहूर होते है। मगर साथ ही ये भी कहा जाता है कि काबुल में गधे भी होते है। दौर-ए-जेहालत के दौर में जाहिलो की भीड़ हुआ करती थी तो एक दौर ऐसा भी है कि भीड़ का नाम ही आप जाहिल कह सकते है। इसी जेहालत का एक जीता जागता नमूना सामने आया कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के हॉट स्पॉट इलाके में जहा एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ को लेने गई मेडिकल टीम पर लोगो ने पथराव कर डाला। काफी मशक्कत के बाद मेडिकल टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के बजरिया में पुलिस और मेडिकल टीम टीम 9 लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए लेने गई थी। इसी दौरान मोहल्ले के लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पीएसी, सीओ और बजरिया थाना प्रभारी ने लाठी लेकर लोगों को खदेड़ा तब जाकर माहौल शांत हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसामऊ क्षेत्राधिकारी तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर स्वयं पहुंचे। तनाव को देखते हुए पीएसी को भी बुलाया। पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को खदेड़ा तब जाकर माहौल शांत हो सका। पूरे मामले पर एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम नौ लोगों को क्वारंटीन के लिए लेने गई थी। इसी बीच भीड़ ने पथराव और हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन मेडिकल टीम को वहां से सुरक्षित निकला दिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। फोर्स के पहुंचते ही भीड़ घरों में छिप गई। इन सभी के खिलाफ हंगामा, बवाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…