ईदुल अमीन
उम्र तजुर्बे की मुह्ताज नही होती। वैसे ही जैसे परवाज़ के लिए पंख नही बल्कि हौसला होना चाहिए। परवाज़ पंखो की मोहताज नही होती है। इसका जीता जागता उदहारण है सबा खान। सबा खान समाज सेवा से जुडी हुई एक युवती है। जिस उम्र में अक्सर लडकिया फैशन और अन्य शौक पर खुद का ध्यान केन्द्रित करती है। उस छोटी सी उम्र में इस युवती ने खुद का शौक चुना समाजसेवा। समाजसेवा को बतौर शौक रखने वाली सबा खान लॉक डाउन में गरीबो को खाने की मदद कर रही है वही ज़रूरतमन्दो को उनके राशन इत्यादि की ज़रुरतो को पूरा करने में जी जान लगा बैठी है।
सबा ने हमसे बात करते हुवे कहा कि मुझको सियासत से कोई मतलब नही है। खुद की हैसियत के मुताबिक मैं खाना अपने हाथो से पकाती हु, इसके बाद उसको पैकिंग भी खुद करती हु और फिर गरीब बच्चो में तकसीम करती हु। इस एक बात का अफ़सोस रह जाता है कि कुछ कमी है। क्योकि खाना सभी बच्चो को चाहिए और उतनी पैकेट बन नही पाती है। इसके बावजूद मेरी कोशिश रहती है कि रोज़ ही पिछले दिन के बनिस्बत चार पांच पैकेट और बना लू।
हमने देखा कि सबा जब खाने का पैकेट बच्चो को दे रही थी उस वक्त सोशल डिस्टेंस बंच्चो का शुन्य दिखाई दिया। इस बनिस्बत सवाल पूछने पर सबा ने कहा कि मैंने पढ़ा था, महात्मा गाँधी ने कहा था कि किसी भूखे का रब बदलना कितनी देर काम है। अगर आप गौर करे तो आपको इसका मतलब समझ आ जायेगा। सिर्फ एक रोटी की ही तो बात होती है। ये बच्चे रोज़ ब रोज़ वक्त पर मेरे पास घर के बाहर आ जाते है। इसकी भूख को उम्मीद रहती है कि खाना मिलेगा, और भूख सोशल डिस्टेंस नही देखती है साहब, मुझको बच्चो से बहुत प्यार है। मैं इनको कोशिश करती हु कि सोशल डिस्टेंस बना कर रखे। मैं अक्सर कहती भी हु मगर हालत आप खुद अपनी निगाहों से देख सकते है।
हमारे सवाल प्रशासनिक मदद पर सबा ने कहा कि बेमतलब है ये बात की हम शासन अथवा प्रशासन से ये उम्मीद करे कि एक एक घर में वह खुद खाना पहुचाये। प्रशासन स्थानीय पुलिस बहुत बढ़िया प्रयास कर रही है। मगर इस हकीकत से भी हमको रूबरू होना पड़ेगा कि रोज़ ब रोज़ प्रशासन हर एक घर में खाना नही पंहुचा पायेगा। प्रशासन और स्थानीय पुलिस के प्रयास को मैं सलाम करती हु। मगर इस ज़रूरत के लम्हों में हमको भी अपनी कोशिश करना चाहिए।
(लेख को प्रधान सम्पादक तारिक आज़मी द्वारा एडिट किया गया है)
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…