Categories: Crime

ग्राम चक खरदिया में हुई घटना में वांछित चल रहा एक और अभियुक्त गिरफ्तार

वरुण जैन

टांडा। दिनांक 22/23-04-2020 की रात्रि में थाना टाण्डा के ग्राम चक खरदिया में इस्तेकार पुत्र ढऊआ के झूले (बच्चों का झूला) का किसी व्यक्ति द्वारा गद्दा फाड दिया था। इसी बात को लेकर दिनांक 23-04-2020 को समय करीब 17ः00 बजे वादिनी नासरा पक्ष के अय्यूब आदि 06 व्यक्तियों तथा दूसरे पक्ष के वादी छून्नु पक्ष के यूसुफ आदि 06 व्यक्तियों में आपस में लाठी डण्डों से मारपीट हो गयी थी तथा एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से तमचों से फायरिंग की गयी थी, जिससे दोनों पक्षों के 09 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे तथा अय्यूब की मृत्यु हो गयी थी।

उपरोक्त घटना के सम्बंध में अय्यूब पक्ष की तरफ से उसकी पत्नी वादिनी नासरा द्वारा थाना टाण्डा पर मु0अ0सं0-96/20 धारा 188/269/147/148/149 /307/302 भादवि व 07 सी.एल. एक्ट व 03 महामारी अधिनियम बनाम यूसुफ आदि 06 नफर नामजद व कुछ अज्ञात पंजीकृत कराया गया था तथा दूसरे पक्ष की तरफ से वादी छून्नु द्वारा थाना टाण्डा, रामपुर पर मु0अ0सं0-97/20 धारा 188/269/147/148/149/307/504 भादवि व 07 सी.एल. एक्ट व 03 महामारी अधिनियम बनाम इस्तेकार आदि 06 नफर व कुछ अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। थाना टाण्डा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-97/20 धारा 188/269/147/148/149/ 307/504 भादवि व 07 सी.एल. एक्ट व 03 महामारी अधिनियम में पूर्व में 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।दिनांक 14-05-2020 को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहा अभियुक्त दिलशाद पुत्र भूरा उर्फ महबूब ज़अली निवासी ग्राम चकखरदिया थाना टाण्डा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

45 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago