Categories: UP

ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार दंपति, महिला की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

लोनी के प्रेमनगर निवासी लियाकत ने 24 दिसम्बर 2018 को अपनी पुत्री सलमा (22) की शादी मोहल्ला देशराज पुराना कस्बा बागपत निवासी मोहसिन उर्फ सोनू पुत्र यामीन के साथ की थी। दोनो पति-पत्नी बुधवार को अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ बाइक से प्रेम नगर आ रहे थे। इसी दौरान जब वे दिल्ली सहारनपुर मार्ग मंडौला गांव में पहुंचे ,तो उनकी बाइक रोड़ी भरे ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें सलमा की ट्रक के पहिये के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गयी तथा पति गम्भीर रूप से घायल हो गया और गनीमत रही कि मासूम बच्ची सुरक्षित है।

घायल पति को बागपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं सलमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद राणा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago