ए जावेद/ मो० सलीम
वाराणसी। अमन-ओ-सुकून और मस्ती के शहर बनारस में कोरोना अब डराने लगा है। लगातार सही संख्या और पूर्णतः नियंत्रण में नज़र आ रहा था। अचानक ही शहर में कोरोना संक्रमितो का आकडा बढ़ गया और अमन-ओ-सुकून तथा मस्ती की शहर बनारस में कोरोना का खौफ दिखाई देने लगा है। इस क्रम में आज आई केजीएमयु से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 9 और संक्रमित सामने आये है। इस तरह जिले में अब कोरोना मामलों की संख्या 77 हो गई है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
बुधवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें जैतपुरा निवासी एक बुनकर मरीज के संपर्क में आए संक्रमित मरीज़ के दो भाई, दो भाई की पत्नी, एक भतीजा और एक भतीजी है मिला कर कुल छह और मदनपुरा से जमातियों के संपर्क में आने वाले दो तथा लल्लापुरा में एक नए मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस बीच आई रिपोर्ट में सुजाबाद, शिवाजी नगर, गोला, चोलापुर, ज़ेरगुलर, हरतीरथ, बड़ी पियरी, काशीपुरा, सरायगोवर्धन के हॉटस्पॉट इलाके के संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में सभी निगेटिव आये है।
सीएमओ डॉ वी बी सिंह ने बताया कि केजीएमयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल नौ मरीज संक्रमित मिले हैं। सभी को आईशोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 मरीजों को डिस्चार्ज करने की तैयारी भी चल रही है। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है और वर्तमान में 61 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें 13 ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…