Categories: Kanpur

हालात-ए-कानपुर आदिल अहमद के साथ, जाने मेडिकल टीम के हमलावरों पर लगेगा 5 लाख तक का जुर्माना तो 44 दिनों से फंसी है बिहार में कानपुर की बारात साथ में पढ़े अन्य समाचार

54 चिन्हित जमातियो पर दर्ज होगी एफआईआर, मेडिकल टीम पर हमला करने वालो पर लगेगा 5 लाख तक का जुर्माना

कानपुर. कानपुर में पकड़े गए तब्लीगी जमातियों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। अभी तक पुलिस ने ऐसे 54 जमातियों को चिह्नित किया है। इन पर महामारी अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट होगी। आईजी रेंज ने इस संबंध में मंगलवार को डीआईजी को निर्देश दिए हैं।

वहीं, मेडिकल और पुलिस टीम पर हमला करने वालों से पांच लाख तक का जुर्माना वसूला जाएगा। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जब जमाती पकड़े गए थे तो आठ विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई थी, जो फिलहाल अस्थायी जेल में हैं। अब जमात में शामिल होने के बाद छिपे बैठे लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इन सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कानपुर की एक बारात फंसी है दुल्हे और बाराती सहित बिहार में

कानपुर. शादी खाना आबादी के तौर पर अपनी दुल्हनिया लेने निकले इम्तियाज़ मिया अब बिहार में अपने ससुराल में फंसे हुवे है। लॉक डाउन के कारण दुल्हे सहित कुल दस बाराती बिहार के बेगूसराय में ही फंसे हुवे है। अब जब आवागमन बहाल होगा तब वह बिदाई लेकर आ पायेगे।

बताया जा रहा है कि चौबेपुर के हकीम नगर मोहल्ले से महबूब खान के बेटे इम्तियाज का निकाह बेगूसराय के देहलिया फतेहपुर गांव की खुशबू खातून के साथ तय हुआ था। बारात में दूल्हा इम्तियाज, पिता महबूब, मां शरीना बेगम, दूल्हे के खालू (मौसा) मझवन निवासी जलील खान, बहनोई नदीम नाजीन, मासूम नुजन, बिचवानी रियाज अहमद व पड़ोसी अकरम 20 मार्च की शाम को ट्रेन से बिहार गए। 21 मार्च को निकाह की रस्म अदा की गई। सभी को अगले दिन दुल्हन के साथ लौटना था। 22 को जनता कफ्र्यू लग गया। इसके बाद लॉकडाउन के चलते आवागमन बन्द कर दिया गया।

तब से लेकर दुल्हे सहित दस बाराती बिहार में ही फंसे हुवे है। यहाँ तक की जब बरातियो के पैसे खत्म हो गए तो दुल्हन ने अपने खाते से निकाल कर दो हज़ार रुपया दुल्हे को दिया। बहरहाल परिजनों के मुताबिक वह लड़का और लड़की पक्ष के लोग आपस में मिलकर हालात का सामना कर रहे है।

औरैया में एक तो उरई में तीन मिले कोरोना पॉजिटिव

कानपुर. उत्तर प्रदेश के औरैया में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है वहीं उरई में एक साथ तीन कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। औरैया में अब तक मिले कुल कनफर्म केसों की संख्या 16 हो गई है। इनमें से नौ के इलाज के बीच स्वस्थ हो जाने से अब संक्रमितों की संख्या सात है।

बिधूना के चिरकुआ गांव निवासी युवक इंदौर में चने बेचकर गुजर बसर करता था. लॉकडाउन में रोजगार ठप होने से 29 अप्रैल को गांव लौटा। इंदौर से ही लौटे एरवाकटरा ब्लॉक के रम्पुरा निवासी बहनोई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने इस युवक को तीन मई को क्वारंटीन कराया था।

डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अन्य कनफर्म केसों की तरह युवक को कन्नौज के तिर्वा भेजा जा रहा है। इस बीच तिर्वा से दो कोरोना मरीजों के स्वस्थ हो जाने की रिपोर्ट मिली है। इस तरह जिले के 16 कनफर्म केसों में से कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या नौ हो गई है। सात केस ही एक्टिव श्रेणी में है।

उरई के कृष्णा नगर में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी उसका बेटा और बेटी दोनो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। महिला की बेटी नोएडा से आयी थी। वहीं पी एल कमला अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन हुआ था। महिला के पति की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

उन्नाव – कुवे में गिरकर मजदूर की हुई मौत, तीन घंटे मशक्कत किया दमकल ने तब जाकर निकल सकी कुआ से लाश

उन्नाव. उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में खेत गए मजदूर की कुएं में गिरकर मौत हो गई। दमकल ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लगभग 3 घंटे बाद शव को बाहर निकाला। कुछ ग्रामीणों के उकसाने पर परिजनोंं ने मुआवजे की मांग को लेकर उन्नाव-हरदोई मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सफीपुर ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा शव पोस्टमार्टम को भेजा है। आधा घंटा लगे जाम में लॉकडाउन होने से पुलिस को जाम खुलवाने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

माखी के थाना गांव निवासी अंशू (27) पुत्र राजाराम मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाता था। मंगलवार सुबह आठ बजे वह शौच के लिए खेत की ओर गया। घर से 300 मीटर दूरी पर बुद्धा के खेत में स्थित पानी से भरे कुएं में वह गिर गया। पास के खेत में काम कर रहे गांव के मुस्तफा की नजर पड़ी तो उसके परिजनों के अलावा अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव उतराता देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची माखी थाना पुलिस ने दमकल को जानकारी दी। दमकल के जवानों ने रस्से की मदद से शव को लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

 

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago