Categories: Kanpur

कानपुर मीरा गैस एजेंसी – इस महामारी में भी पौ-बारह है तुम्हारी, धड़ल्ले से बिक रहे है कम वज़न के गैस सिलेंडर

आदिल अहमद

कानपुर. अपना देश ही क्या बल्कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। पुरे देश में लॉक डाउन है। लोग एक दुसरे के घरो पर राशन दे रहे है। कई चूल्हे तो पुलिस कर्मियों के मेहनत और समाज सेवा के कारण ही जल पा रहे है, वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मुनाफा खोर है जो आम जनता के पेट का खाना भी लूट कर खा डाले। एक तरफ महामारी की मार उस पर ऐसे मुनाफाखोरो से आम जनता है बेहाल। महामारी के आड़ में ये खुद की अपनी कलाकारी दिखा रहे है और घटतौली के ज़रिये लोगो के जेब पर डकैती डाल रहे है।

इसी क्रम में कानपुर स्वरूप नगर स्थित मीरा गैस एजेंसी जो एक जानीमानी गैस एजेंसी है, शहर के घनी आबादी वाले इलाको में गैस आपूर्ति करती है। इसकी लगातार लॉक डाउन में घटतौली की शिकायते आम जनता करती रहती थी। मगर कोई पुख्ता साक्ष्य न होने के कारण यह अपने काम में लगी रहती है। आज इस गैस एजेंसी की घटतौली पकड़ में आई है।

हुआ कुछ इस प्रकार की चमनगंज क्षेत्र के घुसियान निवासी एक समाचार पत्र के संवाददाता ने अपने रसोई गैस की मीरा गैस एजेंसी में बुकिंग किया। जब मीरा गैस एजेंसी का हॉकर सुबूर उनके घर गैस सिलेंडर लेकर आया तो पत्रकार ने वीडियो रिकार्डिंग चालू करके उसी हॉकर से सिलेंडर की तौल कराई। तौल में सिलेंडर का वजन मात्र 27 किलो 250 ग्राम निकला जबकि भरे हुए गैस सिलेंडर का वजन 29किलो 500ग्राम होता है।

इस सम्बन्ध में जब गैस सप्लाई करने आये युवक से पूछा गया कि तुम गैस कम क्यों देते हो तो उसने कहा मुझे कुछ नही पता। गैस एजेंसी वाले जाने। अब यह गैस चोरी का काम सप्लाई बॉय करता है अथवा गैस एजेंसी से ही गैस की चोरी हो रही है ये तो गैस एजेंसी जाने मगर घटतौली पकड़ में आने के बाद सप्लाई बॉय मौके से धीरे से सरक लिया है। इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पत्रकार के द्वारा स्थानीय थाने को देने के साथ साथ सम्बंधित अधिकारियो को मामले की सुचना प्रदान दर दिया गया है। अब देखना होगा कि विभाग के सम्बंधित अधिकारी इस सम्बन्ध में क्या कार्यवाही करते है अथवा गैस एजेंसी की ऊँची पकड़ के दबाव में खुद को दबा हुआ अहसास करते है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago