आदिल अहमद/तारिक खान
नई दिल्ली: कश्मीर में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा के अवंतीपोरा के बेगपोरा में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नाइकू उर्फ जुबैर उल इस्लाम को मार गिराया है। 32 साल का रियाज़ ए++ कैटेगरी का आतंकी था। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के पंजगाम के नाइकू गांव का रहने वाले इस आतंकी पर 12 लाख का ईनाम था। 2012 में आतंकी बना रियाज कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। पहले यह लश्कर ए तैयबा में था, बाद में हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया। नाइकू 2017 में कश्मीर में हिज्बुल का चीफ बना था। आतंकी बुरहान वानी के बाद आतंक का सबसे बड़ा चेहरा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने नाउकू के मारे जाने की पुष्टि की।
इसके कुछ मिनट पहले पुलिस ने ट्वीट किया था “एक खास इनपुट पर कल रात बेगपोरा, अवंतीपोरा पर पुलिस ने ऑपरेशन छेड़ा है। यह ऑपरेशन अभी जारी है। वरिष्ठ अधिकारी कल रात से इस पर नजर बनाए हुए हैं।’दूसरी ओर, पंपोर ऑपरेशन मंगलवार रात 11 बजे शुरू हुआ था। टारगेट पर नजर रखते हुए 15 घरों पर खास नजर रखी गई जहां से एक ऑटोमेटिक राइफल बरामद की गई है। सुरक्षाबलों ने शेष आतंकियों को घेर रखा है.
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…