Categories: Crime

दबंग खनन धंधेबाजों ने राजस्व टीम पर हमला कर छुड़ाई अवैध खनन भरी ट्रैक्टर ट्रालियां

वरुण जैन

स्वार. दबंग खनन के धंधेबाजों ने राजस्व टीम पर हमला कर अवैध खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा कर ले गए । घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ने राजस्व टीम व पुलिस के साथ घेराबंदी शुरू कर दी । एसडीएम व पुलिस की टीम को देखकर खनन के धंधेबाज ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ कर भाग निकले। उपजिलाधिकारी ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं एक माह में दो बार हमला होने से राजस्व कर्मियों पर खतरा लगातार बढ़ रहा है।
क्षेत्र के उपनगर की मसवासी चौकी क्षेत्र में खनन के धंधेबाज बेखौफ हो गए हैं।

खनन के धंधेबाजों की दबंगई इतनी अधिक बढ़ गयी है कि पुलिस व राजस्व टीम पर हमला कर टीम द्वारा पकड़े गए अवैध खनन भरे वाहनों को छुड़ा ले जाते हैं। शुक्रवार को नायब तहसीलदार राजेश शर्मा ने राजस्व टीम के साथ बाजपुर मार्ग पर सतनाम स्टोन क्रशर के पास अवैध खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। खनन भरे वाहनों के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही खनन के धंधेबाज मौके पर पहुँच गए। बताया जा रहा है कि खनन कर धंधेबाजों से राजस्व टीम से हाथापाई शुरू कर दी। और खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ा कर भाग निकले। राजस्व टीम ने घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी को दी। मामला संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता ने पुलिस व राजस्व टीम के साथ घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को दबोच लिया। एसडीएम व पुलिस को देख खनन के धंधेबाज वाहनों को छोड़ कर भाग निकले। राजस्व टीम पर हमला कर अवैध खनन भरे वाहनों को छुड़ा ले जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है।

लगभग हफ्तेभर पहले भी खनन के दबंग धंधेबाजों ने घोसीपुरा फोरलेन पर राजस्व टीम व पुलिस कर्मियों पर हमला कर अवैध खनन से भरे वाहनों को छुड़ा कर ले गए थे। एक माह में दो बार हमला होने से राजस्व टीम पर खतरा लगातार बढ़ रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

2 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

10 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago