तारिक खान
प्रयागराज। चार बिगहा ज़मीन ने तीन लोगो की ज़िन्दगी को लील लिया वही दो अन्य महिलाये भी गंभीर अवस्था में है। दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रयागराज के यमुनापार स्थित कोरांव थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर गांव में जमकर खून बहा। तीन सगे भाइयो की मौत हो गई है। इस खुनी खेल की शुरुआत आज बुधवार दोपहर में हुई जब 4 बीघा जमीन के विवाद में तीन सगे भाइयों की लाठी-डंडे और पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमलावर पट्टीदारों ने दो महिलाओं को भी पीट कर मरणासन्न कर दिया है। उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी दौरान सोशल मीडिया पर इन तीन हत्याओं का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें हमलावर तीनों को तब तक पीटते दिख रहे हैं, जब तक कि उनकी जान नहीं निकल गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों को पता था कि इंद्र बहादुर के परिवार के लोग बुधवार को खेत जोतने आएंगे। इसलिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी। शिवनारायण के परिवार के पुरुषों के साथ साथ महिलाएं ईट पत्थर और लाठी लेकर पेड़ों के पीछे छिपी थीं। हमला शुरू हुआ तो 15-20 की संख्या में पुरुष और महिलाएं उन पर टूट पड़ीं।
वीडियो के मुताबिक तीनों भाई जैसे ही ट्रैक्टर लेकर जैसे खेत में पहुंचे, उनके ऊपर पथराव शुरू हो जाता है। परिवार की महिलाओं सुनीता और रागिनी जब यह देखती हैं तो मदद की गुहार लगाती हैं। इसी दौरान हमलावर बेहद उग्र हो जाते हैं। जिसके बाद लाठी-डंडों से इंद्र बहादुर और उसके दोनों भाइयों को पीटने लगते हैं। हमलावरों के पक्ष में आई महिलाएं भी उन पर पथराव करने लगती हैं। तीनों भाई पहले थोड़ा प्रतिरोध करते हैं, लेकिन 15-20 की संख्या के आगे वे बेबस हो जाते हैं। हमले में जमीन पर गिरने के बाद लाठियों की ऐसी बरसात होती है कि वे दोबारा उठ नहीं पाते। उनका यह हाल देखकर रागिनी और सुनीता उसे लिपटने लगी, लेकिन हमलावरों ने महिलाओं पर रहम नहीं किया। दोनों को लाठी-डंडे और ईट पत्थर से इतना पीटा कि वे बेहोश हो गईं।
इस खौफनाक वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहोल है। इस घटना के बाद लोग सहमे हुवे है। घटना में शामिल अभी तक कुल दस लोगो की पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है। बकिया सभी अन्य आरोपियों के तलाश में पुलिस टीम दबिश का सिलसिला जारी किये हुवे है। समाचार लिखे जाने तक कुछ और सफलता मिलने की सूत्र सुचना दे रहे है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…