शाहनवाज अहमद
गाजीपुर प्रदेश में अंसारी परिवार का मतलब ही होता है सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी का परिवार। इसी परिवार में हाजी शिब्गातुल्लाह अंसारी पुर्व विधायक है। हाजी शिब्गातुल्लाह अंसारी के छोटे बेटे सलमान अंसारी ने आज वह किया जिसको देख कर सभी तारीफों के पुल बांधे।
सलमान अंसारी ने बच्चे के पास बैठ कर उसका हालचाल जाना। मासूम से स्कूल जाने के बारे में भी दरियाफ्त किया। बच्चे ने बताया कि इस धुप में थोडा बहुत खरबूजा बिक जाता है जिसके लिए देर शाम तक बैठा कर इंतज़ार करना पड़ता है। उसके बाद शाम को इसकी बिक्री से आये पैसो से घर का खर्च चलता है। गरीबी के कारण उसको ये काम करना पड़ता है।
इस बेबसी को जानकार सलमान अंसारी ने पहले तो पास की ही एक दूकान से राशन के सामान मंगवाए। इस दौरान वह बैठ कर खरबूजे का दाम वगैरह दरियाफ्त किया और पूरा खरबूजा पैसे देकर खरीद लिया। खरबूजे की कीमत देने के बाद सलमान अंसारी ने उस बच्चे को राशन का सामान देते हुवे कहा कि खरबूजे की कीमत नगद दे दिया है। इस सामान को भी आज घर लेकर जाना। मासूम बच्चे ने शायद सलमान अंसारी को पहचाना भी नहीं होगा। वह हस्त्प्रभ सा सलमान अंसारी की तरफ देख रहा था। सलमान मुस्कुराए और खरबूजों को लेकर आगे चल पड़े। इस नेक काम को दूर खड़े होकर देख रहे आम जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा किया।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…