Categories: National

हर जुबां पर एक ही सवाल, क्या 17 के बाद बढेगा लॉक डाउन या फिर होंगे सामान्य हालात, जाने इस सम्बन्ध में क्या कहती है खबरे

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  हर जुबांन पर एक ही चर्चा पुरे देश में है कि क्या 17 मई के बाद लॉकडाउन बढेगा या फिर नहीं। हर इंसान अपने अपने कयास लगा रहा है। सभी को अगले आदेश का इंतज़ार है। वही दूसरी तरफ रोज़-ब-रोज़ बढती संक्रमितो की संख्या से खौफ का भी माहोल है। हर शख्स घरो में है। मगर जुबान खामोश ही सही मगर सवाल वही सभी के है कि लॉक डाउन क्या 17 के बाद बढेगा ?

बहरहाल, हालात-ए-मुल्क पर अगर गौर करे तो रोज़-ब-रोज़ संक्रमितो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जो जिले ग्रीन ज़ोन में थे उनमे भी संक्रमितो के मिलने से स्थिति और भी बिगडती जा रही है। इस दौरान आम जनो की चर्चाओ को देखे तो लोग गौर-ओ-फिक्र कर रहे है कि यदि सरकार को लॉक डाउन नही बढ़ाना है तो फिर प्रवासी मजदूरो को उनके घरो तक वापस क्यों भेजा जा रहा है। बहरहाल, इसके जवाब कई हो सकते है। देश में बिगडती हुई आर्थिक हालात भी एक चिंता का विषय हो सकती है।

अगर खबरों के हवाले से देखे तो NDTV ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से कहा है कि उसे सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि लॉक डाउन 17 मई से आगे भी बढ़ सकता है। खबर में बताया गया है कि मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन आगे किस रूप में होगा इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों से 15 मई तक सुझाव भी मांगे हैं। यहाँ अगर इसके ऊपर अगर ध्यान दे तो फिर यह भी गौरतलब है कि मुख्यमन्त्रियो के साथ बैठक में अधिकतर मुख्यमन्त्रियो ने लॉक डाउन को आगे बढाने का अनुरोध किया है।

खबर में बताया गया है कि प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर प्रधानमन्त्री ने बैठक में कहा है कि प्रवासी मजदूरों के घर वापस जाने से श्रमिकों की कमी राज्यों को जरूर होगी, जहां से वे जा रहे हैं, लेकिन जहां जा रहे हैं उन राज्यो को भी परेशानी होगी। मगर एक बार लोगों ने घर जाने का मन बना लिया है तो उन्हें अगले 10 दिनों में उनके घर पहुंचा दिया जाय।

बहरहाल, यदि NDTV द्वारा प्रकाशित सूत्रों के हवाले से खबर पर गौर करे तो खबर इस बात को कहकर जा रही है कि लॉक डाउन आगे बढाया जायेगा। वही दूसरी तरफ जिस प्रकार की स्थिति देश में कोरोना संक्रमितो की सामने आ रही है, उसके देख कर अंदाज़ भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। मगर इसकी पुष्टि की कोई सरकारी घोषणा नही हुई है। खबर के प्रकाशक NDTV ने खबर सूत्रों के हवाले से दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago