ए जावेद
वाराणसी. चौबेपुर थाने पर तैनात हर्ष सिंह भदौरिया के वीडियो ने टिकटॉक पर काफी प्रसिद्धि पाई हुई है। भदौरिया इस तरह के सैकड़ों वीडियो बना चुके हैं। उनके नाम के साथ बनी टिकटॉक आईडी पर ही 83 वीडियो अपलोड हैं। मगर इस शौक के कारण वह अब विवादों के बीच आ चुके है। वाराणसी के चौक और कोतवाली जैसे थानों में भी काफी चर्चित रहे दरोगा हर्ष कुमार भदौरिया का एक वीडियो टिकटोक का वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान लेते हुवे मामले में जाँच बैठा दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि दरोगा जी का स्थानांतरण भी हो चूका है।
वैसे भी दरोगा जी बनारस शहर में काफी चर्चा पाए थे। पियरी चौकी इंचार्ज रहते हुवे कई बड़े बड़े केस में अमुलचुल तरीके से ऍफ़आर लगाने के लिए शोहरत की बुलंदी हासिल करने वाले दरोगा जी का नाम आज भी क्षेत्र की जनता याद रखे है। दालमंडी में रोज़े के दिनों में हुवे गनशॉट में दोनों पक्षों की जानिब से हुवे मुक़दमे में एक पक्ष की तफ्तीश भदौरिया जी ने ही किया था। उस एक ताफ्तीश में दरोगा हर्ष कुमार भदौरिया ने जमकर क्षेत्र में नाम कमाया था।
बहरहाल, अब वायरल वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गई है। एसएसपी वाराणसी ने प्रकरण का संज्ञान ले लिया है और मामले की जाँच बैठा दिया है। एसपी ग्रामीण के अनुसार मामला संज्ञान में आते ही दरोगा जी को थाने से हटा दिया गया है। जाँच प्रकरण में जारी है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…