अहमद शेख
वाराणसी। शहर बनारस में कोरोना संक्रमण का मामला फिर सामने आया है। इस बार आज तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया है। पहला केस शिवाला निवासी बीएचयू में आयुर्वेद संकाय रिटायर्ड प्रोफेसर है। दूसरा जंसा निवासी मुंबई से लौटा युवक है, तथा तीसरा नारिया (लंका) निवासी युवक है जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के कांटेक्ट में था। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 93 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 36 हैं।
कोरोना के मरीज मिलने के बाद से ही वहां हॉट स्पॉट बनाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है। अब तक बने कुल 35 में से नक्खीघाट, पितरकुंडा, बजरडीहा और लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इसके अलावा आरेंज जोन में 17 और रेड जोन में 13 ही रह गए हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हॉट स्पॉट में रहने वाले लोगों के घरों पर होम क्वारंटीन का नोटिस चस्पा करते हुए वहां लोगों की सेहत की मानीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट में हुई थर्मल स्कैनिंग क्षेत्रवार रेवड़ी तालाब में 268, मदनपुरा 487, काजीपुरा खुर्द 100, संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया 45, काशीपुरा 47, मुकीम गंज 162, हरतीरथ 111, जैतपुरा 42 छितुपुरा 77, पियरी 80, पितरकुंडा 105, जयप्रकाश नगर 79, बाग बरियार में 120, सप्तसागर में 9, लल्लापुरा 13, दारानगर 35, पठानी टोला 174, जललिद्दीनपुरा 317, गांधीनगर 173 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सभी के सेहत पर बराबर नज़र बरक़रार है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…