Categories: National

विशाखापट्टनम – गैस दुर्घटना में 11 की मौत, 200 के लगभग अस्पताल में भर्ती, 1000 के करीब बीमार, बोले उद्योग मंत्री देना पड़ेगा प्रबंधन को जवाब कि कैसे हुई दुर्घटना

तारिक जकी/ तारिक खान

विशाखापट्टनम: एक तरफ जहा पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से त्राहि त्राहि कर रही है वही दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत 11 लोगों की जान चली गई है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी। करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। इससे करीब 1000 लोग बीमार पड़ गए।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली गैस एलजी पॉलीमर  प्लांट से निकली है जो पिछले 40 दिनों से बंद था। बिना सावधानी बरते इस प्लांट को दोबार शुरू किया गया था। रात 2:30 बजे के आसपास प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों ने गैस को महसूस किया और आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। पुलिस के मुताबिक यह गैस दो 5,000 टन के टैंकों से निकली। लॉकडाउन के बाद प्लांट दोबारा शुरू किए जाने के दौरान टैंकों में केमिकल रिएक्शन हुआ और हीट निकली। जिसके गैस लीक की दुर्घटना हुई।

बताते चले कि 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित, कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम द्वारा लिया गया था और 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया। यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है।

अधिकारियों ने कहा कि जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एएनआई ने अपने समाचार में बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ है। अब तक कुल 11 लोगो के मौत का समाचार मिल रहा है। जबकि एक हज़ार से अधिक के बीमार पड़ने और 200 से अधिक के अस्पताल में भर्ती होने की सुचना मिल रही है।

ताज़ा घटनाक्रम के अनुसार आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने कहा कि एलजी पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन को बताना होगा कि यह गैस लीक की दुर्घटना कैसे हुई और किस तरह के मानकों का पालन किया गया था। जिन लोगों ने मानकों का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। एमजी रेड्डी ने कहा ,’जो लोग एलजी पॉलीमर इंडिया का प्रबंधन कर रहे हैं वह गैस लीकेज दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं। उनको सामने आना होगा और बताना होगा कि किस तरह के मानकों का पालन किया गया था। दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। हमने अपने दिशानिर्देशों में साफ किया है कि कंपनियों को यूनिट को शुरू करते हुए विशेषज्ञों से काम लेना चाहिए। इसके साथ ही कई कंपनियों ने इस नियमों का पालन किया है।’

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

5 hours ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

6 hours ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

12 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

12 hours ago