तारिक आज़मी
वाराणसी। आपने एक कहावत ज़रूर सुनी होगी, चोर से कहो चोरी करे, और साव से कहो जागता रहे। इसको आज चरितार्थ होते खुद अपनी आँखों से देखा है। सुना है पुलिस विभाग में विभागीय राजनीत हो जाती है। मगर इसकी बानगी अगर आपको जीते जागते दिखाई दे तो वाकई अचम्भा होगा। एक दरोगा जी है। दरोगा जी वैसे तो वर्तमान में लाइन हाज़िर है मगर जिस इलाके की उनको चौकी इन्चार्जी लगी हुई थी वह उनके मोह माया से अभी भी बाहर नही निकल पा रहे है। आज की घटना में पुलिस विभाग की इज्ज़त तो सरेबाजार दरोगा जी ने बेचने का प्रयास कर डाला।
व्यवसाई से पूछताछ भी सही तरीके से हुई। किसी प्रकार की मारपीट अथवा बदतमीज़ी तक नही हुई। कोई अपशब्द तक प्रयोग में नहीं लाया गया। इसकी पुष्टि व्यवसाई ने स्वयं किया और इसके बाद व्यवसाई को उनके घर सकुशल बइज्ज़त पंहुचा दिया गया। इतनी देर में लाइन में पोस्टेड पूर्व चौकी इंचार्ज महोदय स्वयं मौके पर व्यवसाई के घर उपस्थित हो गए। मुह से रात अँधेरी हो जाने की महक फिजा को इत्तला कर रही थी कि मिजाज़ गर्म है। साहब ने पहले तो शांति अख्तियार रखा मगर फिर इसके बाद जो बोला तो वाह क्या बोला साहब, ज़बरदस्त। थाने का घेराव करवा कर थाना प्रभारी और वाराणसी पुलिस को बदनाम करने का मकसद फेल हुवा तो जमकर भडास सार्वजनिक रूप से थाना प्रभारी पर निकाल डाली।
शब्द भी ऐसे नुकीले की पूछे नहीं। वो इन्स्पेक्टर है तो मैं भी कुछ दिन में तीन तारे वाला हो जाऊंगा। फिर वो सीओ बनेगे। उसके बाद खयाली राम के पुलाव के तरीके से मैं भी सीओ बन जाऊंगा। मगर समझाऊंगा उनको ज़रूर। तीन जिले के कप्तान से अभी बात हुई है। अब तो मैं किसी इस्पेक्टर और सीओ से बात नही करता सीधे कप्तान से बात करता हु। वगैरह वगैरह….. उनकी बुलंद अलफ़ाज़ ख़ास तौर पर वहा मौजूद दो पत्रकारों को सुनाने के लिए अधिक दिखाई पड़ रहे थे। वैसे भी दरोगा जी के ऊपर उनके चौकी इंचार्ज रहते हुवे कई बार अपराधियों के सांठ गाँठ का आरोप लगा था। मगर मामला विभाग के स्तर पर दब जाता था। उनके अल्फाजो के आखिरी लाइन तो ज़बरदस्त थे। मुझको क्या है ? कप्तान से बात करूँगा और सीधे जहा चाहूँगा, चला जाऊंगा।
बहरहाल, वैसे तो दरोगा जी ने खुद के बल पर कोई बड़ा अपराधी अपने कार्यकाल में पकड़ा नही था। मगर इसका भी ठीकरा वो अपने उच्चाधिकारियों पर ही फोड़ रहे थे। साहब ने मुह से आती हुई मधुदुर्गन्ध बगल में बैठना मुश्किल कर रही थी। बहरहाल, व्यवसाई किसी को भगा तो सकते नहीं थे, तो सम्मान के साथ उनको फिर मिलने का निवेदन और खुद के खाना खाने और भूखे होने का संकेत दे रहे थे। मगर साहब तो मध के होश में थे। उनको मौका मिला था उनका खुद का गुणगान करने का। वैसे सोचने वाली बात ये है कि जिस प्रकार से मान्यवर व्यवसाई के परिजनों को थाना घेरने की सलाह दे रहे थे वह तो साफ़ साफ़ ज़ाहिर करता है कि दरोगा जी ने क्षेत्र को गर्म करने की सियासत रच डाली थी। अगर परिजन थाने का घेराव करते तो ये निश्चित था कि पुलिस लॉक डाउन के उलंघन की कार्यवाही ज़रूर करती। इसके बाद होता ये कि बात कही की कही और दरोगा जी पंहुचा देते क्योकि परिजनों पर कार्यवाही से जनता में असंतोष की भावना घर कर सकती थी। इसके बाद कुछ होता तो जवाबदेही थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी की होती और शायद दरोगा जी यही चाहते रहे होंगे।
बहरहाल, परिजन पढ़े लिखे और समझदार थे। कानून की इज्ज़त करना जानते है तो दरोगा जी के चढ़ावे पर नही आये। उन्होंने कानूनी प्रक्रिया के तहत काम किया और कारोबारी को भी कोई एतराज़ ख़ास नही हुआ। सब कुछ ठीक है के तर्ज पर मामला खत्म हो गया। दरोगा जी के शब्द तो काफी कुछ रहे जिसको लिखा नही जा सकता है। मगर दरोगा जी ये शायद भूल गए थे कि वहा एक नहीं तीन पत्रकार है। पूरी 15 मिनट की वीडियो बनी हुई है। जय हो दरोगा जी। इतना मोह है कप्तान साहब दरोगा जी को इस कुर्सी का तो उनको दे दे साहब, कम से कम इसी बहाने क्षेत्र तो शांत रहेगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…