आदिल अहमद
कानपुर। कोरोना के खिलाफ हमारी जंग जारी है। आज हम आपको हालात-ए-कानपुर के मुताल्लिक बताने फिर हाज़िर है। इस कड़ी में जहा उन्नाव में एक और कोरोना पीड़ित मिला है, वही कानपुर में कोरोना के खिलाफ जंग जीत कर वापस आये कोरोना संक्रमित का उनकी कालोनी में ज़ोरदार तालियों और फूलो द्वारा स्वागत हुआ। वही हैलेट में भर्ती मरीजों में से 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में ख़ुशी की लहर के साथ इन जाबाजो के जज्बे को भी लोग सलाम कर रहे है।
वही दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि इस अस्पताल की दो कोरोना योद्धा नर्सों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे एंबुलेंस से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे लखनऊ के बीकेटी स्थिति रामसागर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इस मामले में हमसे बात करते हुवे सीएमओ कैप्टन डॉ। आशुतोष कुमार ने बताया कि संक्रमित युवक को लखनऊ के रामसागर अस्पताल भेजा जा रहा है। गांव में भी स्वास्थ्य टीम भेजी जा रही है। उन्नाव में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। इस ताय्दात के बढ़ने के बाद उन्नाव में लोग और भी दहशत में आ गए है और खुद ब खुद घरो से बाहर नही निकल रहे है।
इस दरमियान एक ख़ुशी और राहत देने वाली भी खबर शहर-ए-कानपुर से आई है कि हैलेट में इलाज करवा रहे 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से इनके सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन रोगियों के सात दिन पूरे होने के बाद जांच कराई गई थी। कुल 28 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से सिर्फ चार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसका मतलब है उनमें अभी वायरस थोडा बचा हुआ है। इनका इलाज चलेगा।
गौरतलब हो कि हैलट के कोविड अस्पताल में इस वक्त 73 कोरोना पॉजीटिव रोगी भर्ती हैं। हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। आर के मौर्या ने बताया कि जो निगेटिव हो गए हैं, उनका सैंपल आज शनिवार को फिर लिया जाएगा। शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किए गए 14 नए संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट भी आज शनिवार को आने की उम्मीद है। इस दरमियान जुमे के रोज़ जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग ने कुल 287 सैंपल की रिपोर्ट जारी किया था जिसमे से 13 पॉजीटिव रहे थे।
वही कानपुर के किदवई नगर में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ कर जीतने वाले कोरोना योद्धा का आज घर वापस आने के बाद क्षेत्र के लोगो ने तालियों और फूलो से स्वागत किया। कानपुर के किदवई नगर में चंद्र गंगा अपार्टमेंट में सुरेंद्र कुमार अग्रवाल 14 दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे। आज शनिवार को हॉस्पिटल से कोरोना वायरस को हराकर जब घर पहुंचे तो उनके अपार्टमेंट के लोगों ने ताली बजाकर व फूल बरसा उनका स्वागत किया। कोरोना के खिलाफ जंग लड़कर उसको हरा कर वापस आने के बाद एक योद्धा एक शूरवीर की तरह उनका इस्तकबाल एक मिसाल कायम कर गया कि हम सब एक है।
इलाके के लोगो ने इस इस्तकबाल के साथ ही साथ ये उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द और लोग भी वापस कोरोना को हराकर अपने घर पहुंचेंगे। स्वागत करने वालों में अपार्टमेंट के बालकृष्ण देवड़ा, अरविंद कश्यप, प्रमोद लोहिया, भ्रमण महेश्वरी, रोशन लाल सिंघल, अशोक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संजय अग्रवाल वगैरह मौजूद रहे।
ये थे आज सनीचर के हालात-ए-कानपुर। जहा लॉक डाउन में लोग खुद से खुद को घरो में कैद करके रखे है। हां ये बेशक है कि मुनाफाखोर या फिर उनको हरामखोर कहा जा सकता है ऊँचे दामो पर पान मसाला और सिगरेट बेच कर शायद 100 गज की ज़मीन लॉक डाउन के बाद गंगा पार खरीदेगे। एक मसाला जो महज़ पांच रुपयों का आता था को इलाको में चोरी छुपे बेचने वाले दस से बारह रुपयों का बेच कर पैसे इकठ्ठा कर रहे है आने वाले वक्त में जब लॉक डाउन खुलेगा तो इस कमाई से वो लोग गंगा पार एक 100 गज का प्लाट शायद खरीदेगे। ऐसे मुनाफाखोर मतलब परस्तो को आप हरामखोर भी कह सकते है जहा एक तरफ पुलिस प्रशासन अपनी जान पर खेल कर आम जनता की जान बचाना चाहती है वही दूसरी तरफ ये मुनाफाखोर लोगो को महंगे दामो में सिगरेट और पान मसाला बेच कर अपना महल खड़ा करना चाहते है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…