कानपुर में 1250 प्रवासी श्रमिको को लेकर पहुची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों से लिया गया 500 रुपया किराया
मो. कुमैल
कानपुर। एक तरफ लॉक डाउन में अपनों से दूर, न कोई काम, न कोई रोज़गार। इसके बावजूद भी उन श्रमिको से टिकट के किराये लिए गए है। बहरहाल पूर्व निर्धारित समय से श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज कानपूर सेन्ट्रल स्टेशन पर्हुची। ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर 9 पर लगाया गया जहा सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुवे यात्रियों को उतारा गया।
कोरोना संकट काल में गुजरात में फंसे 1250 श्रमिकों को लेकर मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे यात्रियों के चेहरे पर अपने प्रदेश वापसी की खुशी साफ दिख रही थी। लेकिन इस दौरान टिकट के लिए हुई वसूली को लेकर उनमें आक्रोश भी था। श्रमिकों ने कहा- उनसे वडोदरा से कानपुर की बीच सफर के लिए 500 रुपए का टिकट दिया। श्रमिकों को आठ वर्गों में बांटकर उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। इसके बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों को उन्हें भेजा जाएगा।
लॉकडाउन में अन्य प्रांतों में फंसे मजदूरों का उनके घरों तक पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे श्रमिकों को प्लेटफार्म नंबर 9 पर उतारा गया। इसके बाद उन्हें लंच पैकेट और मिनरल वाटर की बोतल दी गई। श्रमिक राज्य के 36 जिलों के रहने वाले हैं। सभी को श्रमिकों को परिवहन की बसों से उनके घरों तक भेजा जाएगा।