अहमद शेख “बब्लू”
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच बढ़ते सीमा विवाद और दोनों देशो के बीच बढती दूरी का असर अब कारोबार पर भी पड़ेगा। भारत की उदार निति का नाजायज़ फायदा उठाने वाले चीन को एक बढ़िया सबक देते हुवे भारत ने चीन के प्रसिद्ध टिकटोक, शेयरइट और यूसी ब्राउज़र सहित कुल 59 एप को ब्लाक कर दिया है।
बता दें कि 15-16 जून की दरमियानी रात को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में कर्नल समेत भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी जारी है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी में सुझाव दिया गया कि ऐप्स उपयोग की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता से समझौता कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि चीन को ये एक और बड़ा कारोबारी झटका है। इसके पहले सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड के 4G इक्विपमेंट को अपग्रेड करने के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल और रेलवे द्वारा चीनी कंपनी को दिये गए 471 करोड़ रुपये के ठेके पर भी रोक लगा दी थी। साथ ही अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉर्मस कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स पर जिस देश में वह प्रॉडक्ट बना है उसको प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया था।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…