Categories: Politics

भारत में कोरोना महामारी के लिए भाजपा और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ज़िम्मेदार – ओमप्रकाश राजभर

संजय ठाकुर

बलिया। अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खिया बटोरने वाले सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज कोरोना महामारी के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि देश में कोरोना महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की देन है।

बलिया जिले के रसड़ा स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि देश में जब कोरोना दस्तक दे रहा था, तब मोदी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और मध्य प्रदेश में खरीद फरोख्त के जरिए सरकार बनाने में व्यस्त थी। कहा कि भारत में कोरोना महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लेकर आए हैं।

अहमदाबाद में स्वागत कार्यक्रम में ट्रंप के साथ हजारों लोग आए, जिनकी जांच नहीं की गई थी। आरोप लगाया कि 30 जनवरी को केरल में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया, तभी देश के सभी 20 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सील कर दिया गया होता तो बीमारी देश में भयावह स्थिति में नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाते हुवे कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरशाह सरकार चला रहे हैं और मुख्यमंत्री कठपुतली बने हुए हैं। गरीब व्यक्ति दूषित पानी पीता है, इसलिए उसमें कोरोना से जूझने की क्षमता अधिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश एक तरफ़ कोरोना से जूझ रहा है, वहीं भाजपा सरकारों में कोरोना की आड़ में घोटाले हो रहे हैं। कहा, मुख्यमंत्री नौकरशाहों के साथ बैठक कर निर्णय लेते हैं, लेकिन इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री में कोई उपस्थित नहीं रहता।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन लागू करने के लिए चार घंटे, जबकि थाली बजाने के लिए 10 दिन का समय देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास सावन महीने के दौरान कांवरियों के लिए शर्बत का प्रबंध करने और उनसे मिलने के लिए समय है, लेकिन इस समय आ रहे कामगारों के लिए समय नहीं है।

कहा कि गरीब व्यक्ति दूषित पानी पीता है, इसलिए उसके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। इसलिए गरीब व्यक्ति में कोरोना से जूझने की क्षमता अधिक है। उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से दी गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि देश में गत 15 जनवरी से 23 मार्च तक विदेश से 78 लाख लोग आए, लेकिन केवल 26 लाख की ही मेडिकल जांच हुई और बाकी लोग बगैर जांच के घूम रहे हैं और कोरोना फैला रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago