Categories: Politics

भारत में कोरोना महामारी के लिए भाजपा और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ज़िम्मेदार – ओमप्रकाश राजभर

संजय ठाकुर

बलिया। अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खिया बटोरने वाले सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज कोरोना महामारी के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहाकि देश में कोरोना महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की देन है।

बलिया जिले के रसड़ा स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि देश में जब कोरोना दस्तक दे रहा था, तब मोदी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और मध्य प्रदेश में खरीद फरोख्त के जरिए सरकार बनाने में व्यस्त थी। कहा कि भारत में कोरोना महामारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लेकर आए हैं।

अहमदाबाद में स्वागत कार्यक्रम में ट्रंप के साथ हजारों लोग आए, जिनकी जांच नहीं की गई थी। आरोप लगाया कि 30 जनवरी को केरल में जब कोरोना का पहला मामला सामने आया, तभी देश के सभी 20 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सील कर दिया गया होता तो बीमारी देश में भयावह स्थिति में नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाते हुवे कहा कि उत्तर प्रदेश में नौकरशाह सरकार चला रहे हैं और मुख्यमंत्री कठपुतली बने हुए हैं। गरीब व्यक्ति दूषित पानी पीता है, इसलिए उसमें कोरोना से जूझने की क्षमता अधिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश एक तरफ़ कोरोना से जूझ रहा है, वहीं भाजपा सरकारों में कोरोना की आड़ में घोटाले हो रहे हैं। कहा, मुख्यमंत्री नौकरशाहों के साथ बैठक कर निर्णय लेते हैं, लेकिन इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री में कोई उपस्थित नहीं रहता।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन लागू करने के लिए चार घंटे, जबकि थाली बजाने के लिए 10 दिन का समय देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास सावन महीने के दौरान कांवरियों के लिए शर्बत का प्रबंध करने और उनसे मिलने के लिए समय है, लेकिन इस समय आ रहे कामगारों के लिए समय नहीं है।

कहा कि गरीब व्यक्ति दूषित पानी पीता है, इसलिए उसके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। इसलिए गरीब व्यक्ति में कोरोना से जूझने की क्षमता अधिक है। उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से दी गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि देश में गत 15 जनवरी से 23 मार्च तक विदेश से 78 लाख लोग आए, लेकिन केवल 26 लाख की ही मेडिकल जांच हुई और बाकी लोग बगैर जांच के घूम रहे हैं और कोरोना फैला रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

5 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

5 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago