मो0 सलीम
वाराणसी। जिले में सोमवार को 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इनमें से 16 मरीज रविवार देर रात मिले, जबकि 8 मरीजों की रिपोर्ट सोमवार शाम को पॉजिटिव आयी है। पांच मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। एक मरीज की मौत की भी सूचना है। इस प्रकार वाराणसी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी है।
वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद वाराणसी में आज सोमवार को 392 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से जनपद में 07 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा रविवार देर रात प्राप्त परिणामों में 16 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। रविवार रात पॉजिटिव आये 16 मरीजों में से 34 वर्षीय पहले पुरूष मरीज‚ 32 वर्षीय दूसरी महिला मरीज‚ 9 वर्षीय तीसरी महिला मरीज‚ 4 वर्षीय चौथी महिला मरीज‚ 46 वर्षीय पांचवे पुरूष मरीज एवं 08 माह के छठें पुरूष मरीज का सम्बन्ध बडी पियरी थाना चेतगंज से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं।
इसके अलावा 55 वर्षीय सातवीं महिला मरीज का सम्बन्ध चौकाघाट‚ वाराणसी से है। यह मरीज एक गृहिणी है। 35 वर्षीय आठवें महिला मरीज‚ 45 वर्षीय नौवें महिला मरीज‚ 22 वर्षीय दसवें महिला मरीज‚ 26 वर्षीय ग्यारहवें महिला मरीज‚ 23 वर्षीय बारहवें महिला मरीज‚ 22 वर्षीय तेरहवें महिला मरीज एवं 22 वर्षीय चौदहवें महिला मरीज एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ हैं। वही 28 वर्षीय 15वें पुरूष मरीज का सम्बन्ध डीएलडब्लू नाथूपुर थाना मण्डुवाडीह से है। 33 वर्षीय 16वें महिला मरीज का सम्बन्ध ज्योधीपुर‚ बजरडीहा थाना भेलूपुर से है।
वही आज सोमवार को पॉजिटिव आये 07 मरीजों में से 28 वर्षीय पहले महिला मरीज का सम्बन्ध सुन्दरपुर प्राइमरी स्कूल के बगल थाना लंका से है। सांस लेने में दिक्कत होने पर इस मरीज की जांच करायी गयी थी। 47 वर्षीय दूसरे पुरूष मरीज का सम्बन्ध सुन्दरम पैराडाइज नाटी इमली थाना चेतगंज से है। यह मरीज एक साडी की दुकान चलाता है। 45 वर्षीय तीसरे पुरूष मरीज एवं 34 वर्षीय चौथी महिला मरीज पति–पत्नी हैं और पेशे से चिकित्सक हैं। ये मरीज गिरीनगर एक्सटेंशन कॉलोनी विरदोपुर थाना भेलुपुर से हैं।
40 वर्षीय पांचवे महिला मरीज का सम्बन्ध नक्खीघाट थाना जैतपुरा से है। यह मरीज आचार बनाने का काम करती हैं। 52 वर्षीय छठां पुरूष मरीज होमी भाभा कैंसर हास्पिटल में भर्ती है। 85 वर्षीय सातवीं महिला मरीज का सम्बन्ध हाटस्पाट निराला नगर शिवपुरवा थाना सिगरा से है। यह मरीज पेशाब रूकने की वजह से 18 जून काे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती हुई जहां पर इनकी डायलिसिस चल रही थी। आराम न होने पर 23 जून को दूसरे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर 25 जून को इस मरीज का सैम्पल लिया गया। इलाज के दौरान 27 जून को इस मरीज की मृत्यु हो गयी। मृत्यु उपरान्त इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
आज कोरोना से अपनी जंग लड़ने के बाद फालोअप सैम्पल में निगेटिव आये पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 01 तथा आयुर्वेद कॉलेज में भर्ती 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ घोषित होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार आज 05 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 177 है।
जनपद में 10 नए हाटस्पाट भुलेटन थाना चौक‚ एईएनएनआर कॉलोनी थाना कैण्ट‚ न्यू गुजराती गली थाना सिगरा‚ गुलाबकुंज भिटारी रोड थाना मण्डुवाडीह‚ चौकाघाट थाना कैण्ट‚ जूधीपुर बजरडीहा थाना भेलूपुर‚ नाथूपुर थाना मण्डुवाडीह‚ गिरीनगर एक्सटेंशन थाना भेलूपुर‚ सुन्दरम पैराडाइज ईश्वरगंगी थाना चेतगंज‚ तिलभांडेश्वर थाना भेलूपुर बनेगा।
इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 225 हो गई है। आज 02 हॉटस्पॉट काजीपुरखुर्द सोनिया थाना सिगरा एवं कोनिया थाना आदमपुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 119 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 106 है जिसमें से 23 ऑरेंज जोन में एवं 83 रेड जोन में है।
जनपद में आज कुल 409 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 11269 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं। जिसमें से 10698 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 570 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 10224 परिणाम नेगेटिव एवं 474 परिणाम पॉजिटिव हैl
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…
आदिल अहमद डेस्क: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…