साभार – अदनान खान
वाराणसी। जनपद वाराणसी से ही कट कर अलग हुवे पडोसी जिले चंदौली में एक ही दिन में कुल 31 कोरोना संक्रमित मिलने से हडकम्प मच गया है। संक्रमितो में चंदौली के डीपीआरओ और उनके ड्राईवर के अलावा एक पॉजिटिव मरीज़ के कांटेक्ट ट्रेसिंग में उसी परिवार के कुल 7 लोग संक्रमित मिले है। वहीं जिला अस्पताल स्थित जांच केंद्र में तैनात दो स्वास्थ्य कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
रविवार और सोमवार को अलग अलग आई रिपोर्ट में कुल 31 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें वाराणसी जिले से सटे हुवे नियामताबाद ब्लाक के एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी को कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद संबंधित गांवों को सील और सैनिटाइजेशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी दौरान सर्दी-जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर डीपीआरओ व अन्य स्टाफ के साथ जिला अस्पताल में सैंपलिंग कराई गई। रविवार की देर रात एक 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें डीपीआरओ व चालक समेत दफ्तर के पांच कर्मचारी भी शामिल हैं।
आनन-फानन में दफ्तर को सील कर दिया गया। वहीं दफ्तर से शेष स्टाफ की सैंपलिंग कराई गई है। इसके अलावा जिला अस्पताल स्थित जांच लैब में नियुक्त दो तकनीकी सहायकों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय जिला अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक का एक कर्मी भी पॉजिटिव मिला था। इसके बाद ब्लड बैंक को सील कर दिया गया था। इससे रक्त के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीपीआरओ समेत सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सोमवार की रात आई रिपार्ट में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें नियामताबाद ब्लाक के एक गांव में एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित हैं। ये सभी संक्रमित पूर्व में आये संक्रमित मरीज़ के कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आये है। दूसरी तरफ तीन लोगों की फालोअप रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की…
अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…