तारिक आज़मी
वाराणसी। वाराणसी का दालमंडी क्षेत्र एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। एक मामूली से झगडे ने बड़ा रूप ले लिया। कल देर रात मामूली झगडा एक बड़े विवाद को जन्म दे बैठा। इस विवाद में एक पक्ष के द्वारा हवा में असलहो का प्रदर्शन होने की भी बात सूत्रों द्वारा बताई जा रही है। इस दौरान सुचना मिलने पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि पुलिस को असलहा लहराये जाने की जानकारी मिली। इसके बाद तगड़े एक्शन में आई चौक पुलिस ने असलहो की बरामदगी के लिए जमकर छापेमारी शुरू कर दिया है। सुचना के अनुसार पुलिस को आज दोपहर तक कुछ सफलता भी हाथ लगी है। पुलिस किसी बड़ी सफलता के लिए प्रयासरत है।
मामूली विवाद ने लिया बड़ा रूप
कल देर रात अनकरीब 10-11 बजे हुवे झगड़े का मूल एक मामूली सा विवाद है। इस विवाद की जड़ रमजान से शुरू हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार दालमंडी में एक जगह रमजान के दिनों में एक दिन शबीना होता है। लॉक डाउन के कारण इस बार शबीना नही हो पाया था। इसी मामले को लेकर रमजान के बाद हंसी मजाक का दौर चल रहा था। जिसमे क्षेत्र के दो युवको के मध्य झगड़े का रूप ग्रहण कर डाला।
बात यहाँ खत्म समझ में आई थी। मगर बात खत्म नही हुई थी। सूत्र बताते है कि आसिफ से थप्पड़ खाये लकी ने इस विवाद के ज़ख्म को हरा रखा और कल अपने एक दोस्त के माध्यम से इस विवाद को और बढ़ा दिया। इस दौरान कल देर रात क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक ने आसिफ को रोक कर उससे इस मामले में वापस झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस मुहाचाही ने बड़ा रूप लेना शुरू कर दिया और मामला बढ़ता दिखाई देने लगा।
एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो मामला इतना बढा कि बात दूर तक जाने लगी। इस दुरी से लकी के पक्ष से आये युवक ने दोनों हाथो में असलहा तान कर आसिफ के सामने सटा दिया। दबंगई की बिसात पर अपने मुहरे बैठाने को तैयार युवक ने शायद क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए ऐसा कुछ किया होगा। मगर मामले ने फिर तुल पकड़ लिया। इस दौरान सुचना पर जब पुलिस मौके पर पहुची तो आरोपी फरार हो गए। इसी दौरान पुलिस को असलहे लहराये जाने की जानकारी मिल गई। फिर क्या था पुलिस भी एक्शन मोड़ में आ गई और थाना प्रभारी चौक के नेतृत्व में दालमंडी चौकी इंचार्ज सौरभ पाण्डेय तथा काशीपुरा चौकी इंचार्ज स्वतंत्र सिंह ने जमकर छापेमारी शुरू कर डाला। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी का दौर जारी है।
क्या कोई बड़ी घटना की है तैयारी
जेल में बंद कई अपराधी इस वक्त जेल के बाहर है। अधिकतर अपराधियों के पास कोई ख़ास कारोबार का जरिया न होने के कारण अपराधिक कृत्य ही उनकी कमाई का माध्यम है। इस शार्ट कट रास्ते से उनको बड़ी रकम बनाने की तमन्ना रहती है। इस तमन्ना के बल पर ये सभी अपराधी घटनाओं को सृजित करते रहते है। दालमंडी हमेशा से अपराधियों के लिए एक आरामगाह साबित हुई है। आया राम गया राम की इस दुनिया में दालमंडी के एक दो बिल्डर ऐसे लोगो को संरक्षण देते रहते है।
इसी क्रम में शांत कारोबारी मिजाज़ के इस इलाके ले लोगो को डराना धमकाना विवादित संपत्ति पर कंस्ट्रक्शन करवाने में ये बिल्डर इन अपराधियों का साथ लेते है। इसी कड़ी में कई गुट दालमंडी में बन चुके है। बड़े गुटों के नाम तो पुलिस के पास है मगर एक छोटा गुट और भी दालमंडी में अपनी पकड़ बनाने को बेताब है। अभी तक ये गुट पुलिस के नज़र से बचा हुआ है।
कौन है चिल्लर गैंग
पुलिस के नज़र से अभी तक बचे इस गैंग का नाम वैसे तो लोग अमूमन चिल्लर गैंग पड़ा हुआ है। इस गैंग में आस पास के इलाको के कुछ नामचीन अपराधियों ने छोटे मगर मनबढ़ युवको को जोड़ रखा है। छोटी मोटी घटनाओं में इन युवको के नाम अभी तक सामने आये है। मगर बड़े मामलो में ये सभी बचे हुवे है। इसी बीच लॉक डाउन के दरमियान मखंचू नाम के युवक का चोरी के एक मामले में पकडे जाने के बाद से पुलिस की नज़र इस तरफ भी पड़ी। इसके बाद चौक पुलिस सख्त हुई और धीरे धीरे पुलिस ने इन पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लॉक डाउन में इस गुट के युवको की क्रियाकलाप सामने आने के बाद से क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ और थाना प्रभारी चौक ने सख्ती दिखाई।
बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक पुलिस की छापेमारी जारी है। इस दौरान पुलिस को कुछ सफलता भी हाथ लगी है। कुछ गिरफ्तारियो का भी प्रयास जारी है। पुलिस की कार्यवाही को देख दालमंडी के इन युवको के झुण्ड में हडकम्प मची हुई है। सूत्र बताते है कि अधिकतर इस प्रकार के युवक क्षेत्र से हटे बढ़े है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…