गौरव जैन
रामपुर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता एवं उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा ने कोरोनावायरस के दृष्टिगत फिजिकल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए विभिन्न गतिविधियों को सामान्य बनाए जाने के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए शहर का भ्रमण किया।
उन्होंने पैदल भ्रमण के दौरान लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया साथ ही बच्चों एवं बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने हुए बच्चों को देखकर उनके पास गए तथा बच्चों को मास्क वितरित किया। बच्चों के अभिभावकों को भी उन्होंने समझाते हुए कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा बच्चों और बुजुर्गों पर है इसलिए इनकी विशेष देखभाल के साथ ही अनावश्यक रूप से इन्हें घर से कतई न निकलने दें परंतु यदि किसी कारणवश घर से बाहर निकलना पड़ता है तो मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर विशेष जोड़ दें। अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें बिना मास्क पहने हुए 29 लोगों के विरुद्ध 4200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने कहा कि जनपद में कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार से सामान्य रूप से आवागमन की अनुमति नहीं है तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए अधिकृत लोगों के आवागमन को ही अनुमति दी गई है इसलिए आमजन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में किसी भी दशा में प्रवेश न करें।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…