Categories: Gaziabad

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में मीरपुर ग्रामीणों ने 12 गांव के लोगों के साथ की पंचायत, जताया रोष

सरताज खान

लोनी गाजियाबाद। मीरपुर गांव में डंपिंग ग्राउंड को लेकर रविवार को 12 गांव के लोगो ने पंचायत का आयोजन किया। जिसमे डंपिंग ग्राउंड के लिये हो रहे निर्माण कार्य को बन्द करने की मांग की। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को पंचायत करने से रोका और विरोध नहीं करने की अपील की। सोमवार से ग्रामीण विरोध में धरना शुरू करने की बात कह रहे है। वहीं पुलिस ने 80 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की तैयारी की है।रविवार सुबह करीब 9 बजे मीरपुर गांव में 12 गांव के लोगों ने डंपिंग ग्राउंड बनने का विरोध किया। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख लोनी एसडीएम खालिद अंजुम मौके पर पहुंचे।जिन्होंने पंचायत में मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने उनकी नही मानी और ग्रामीणों की सभी मांग पूरी करने पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने मामले में एसडीएम को ज्ञापन देने के दिया। इस दौरान पंचायत में पूर्व नगरपालिका के अध्यक्ष मनोज धामा व किसान नेता मनविर तेवतिया ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समर्थन दिया। धरने को लेकर सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर पूर्व निर्धारित मंदिर में ग्रामीण धरने पर नहीं बैठने दिया और सभी को वापस जाने के लिए कहा। उसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर से अलग अन्य स्थान पर पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान अधिकारियों और ग्रामीणों में नोकझोक भी हुई। प्रशासन की सख्ती के बाद ग्रामीण वापस लौटे। सोमवार से ग्रामीणों ने मीरपुर गांव में धरना शुरू करने की बात कही है।

aftab farooqui

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

13 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

15 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

17 hours ago