बापू नंदन मिश्र
रतनपुरा,मऊ । जल निकासी की समस्या ने बरसात के पानी को इस कदर सड़क पर जमा कर दिया है की सड़क ही तालाब बन गई है । यह वाकया है रतनपुरा बाजार स्थित रतनपुरा भीमपुरा मार्ग का जो बारिश पढ़ते ही तालाब सदृश्य हो जाता है और मोटरसाइकिल साइकिल तथा पैदल वालों को तो काफी कठिनाई का सामना करना ही पड़ता है और आए दिन सड़क पर चलते समय पानी में लोग गिरते ही हैं साथ ही इस पर चलने वाले बड़े वाहनों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है । उल्लेखनीय है कि रतनपुरा भीमपुरा मार्ग, राजधानी मार्ग से निकालकर भीमपुरा होते हुए बेल्थरा रोड तक जाता है लेकिन रतनपुरा बाजार में ही राजधानी रोड से 300 मीटर के अंदर दोनों तरफ घर बन जाने के कारण जल निकासी एक बड़ी समस्या बनकर रह गई है । लगातार जन प्रतिनिधियों से मांग करने के बावजूद भी आज तक जल निकासी हेतु नाली का निर्माण नहीं हो सका है जिसके चलते थोड़ी सी भी बरसात होने पर सड़क पर ही जल जमा हो जाता है तथा आवागमन बाधित हो जाता है एवं स्थिति नारकीय हो जाती है । उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर मात्र 300 मीटर की दूरी पर है बस नहीं नाला बहता है। यदि इस मार्ग के एक किनारे से नाले का निर्माण करके बस नहीं नाले में गिरा दिया जाए तो जलजमाव की बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है और जलजमाव के कारण आए दिन टूटने वाली सड़क भी सुरक्षित हो सकती है । इस जलजमाव के कारण सड़क के टूटने से सरकार का जितना धन इस सड़क की मरम्मत पर खर्च होता है उससे कम खर्च में इतनी दूरी का नाला बन सकता है जिसमें से होकर पानी बस नहीं नाले में गिर जाएगा और सड़क स्वत: सुरक्षित हो जाएगी । स्थानीय लोगों में पुनीत सिंह डिंपल,राकेश वर्मा,मुन्ना जायसवाल,भुवाल सोनी,पप्पू गुप्ता,संजय सिंह,दुर्गा जायसवाल,ध्रुव नारायण शर्मा,राहूल वर्मा,पांचू गोपाल जयसवाल, राजेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, उमेश वर्मा आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की सुरक्षा हेतु तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि इस नारकीय जीवन से निजात मिले और इस जल निकासी की समस्या का समाधान हो ।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…