रोहित कुमार
वाराणसी। शहर में खेल के क्षेत्र में देश और विदेशो में नाम रोशन करने वाले खिलाडियों के लिये शिवपुर मिनी स्टेडियम का अपना खासा महत्व रहा है। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हाकी खिलाड़ी विवेक सिंह के देहांत उपरांत इस स्टेडियम का नाम उनके नाम पर पड़ा। आज भी काफी खिलाड़ी इस स्टेडियम में आकर प्रैक्टिस करते है और देश में शहर का नाम रोशन करते रहते है।
खिलाड़ियों का कहना है कि 3 महीने से स्टेडियम में मंडी लगाई जा रही है और अब छूट मिलने के बाद भी इसे हटाया नहीं जा रहा ऐसे में खिलाड़ी कहां प्रैक्टिस करेंगे। मिनी स्टेडियम विकास समिति अध्यक्ष रामाश्रय ने कहा कि हम सभी खिलाड़ियों ने प्रशासन का सहयोग देते हुए स्टेडियम में मंडी खोले जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई पर अब जब अनलॉक 1 लगा दिया गया है तो ग्राउंड में लगने वाले सभी दुकानों को उनके यथावत स्थानों पर वापस भेज दिया जाये।
रामाश्रय ने कहा कि लॉकडाउन के वजह से कोई भी खिलाड़ी 3 माह से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा है पर अब जब छूट मिल गई है तो खिलाड़ियों के भी सेहत और भविष्य का ध्यान रखते हुए इन मंडियों को ग्राउंड से हटाना चाहिये। खिलाड़ियों ने कहा कि लॉकडाउन के पहले तक स्टेडियम में 300-400 लोग, बड़े बुजुर्ग योग व रनिंग के लिए आते थें पर 3 माह से वो भी बंद है, जिससे उनके भी सेहत पर असर पड़ रहा है। रामाश्रय ने कहा कि अगर जिला प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता तो हम धरना प्रदर्शन पर बाध्य हो जाएंगे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…