तारिक आज़मी
वाराणसी। बहुचर्चित पीएनयु क्लब अक्सर अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहता है। कमेटी गठन और चुनावों को लेकर चलते विवादों के बीच रजिस्ट्रार आफ सोसाइटी ने वर्ष 2016 से लेकर अब तक की सभी कमेटी को कालातीत कर दिया है। इस सम्बन्ध में रजिस्ट्रार के द्वारा जारी दिनाक 22 मई 2020 के पत्रांक संख्या 37 (iii)/i/890/20-21 (vns) के द्वारा जारी निर्णय के बाद एडीएम (सिटी) द्वारा जारी पत्रांक संख्या 968/20 दिनांक 1 जून द्वारा अनुपालन के क्रम में थाना कैंट पुलिस के उपस्थिति में प्रबंधक संजय खरे ने अपना वापस पदभार ग्रहण का लिया है।
क्या होता है कालातीत
कालातीत एक ऐसी कार्यवाही होती है जिसके तहत वोर्किंग कमेटी को समाप्त करते हुवे उसके द्वारा कार्यकाल के दौरान जारी सभी निर्देश शुन्य हो जाते है। सोसाइटी एक्ट 1860 की धारा 25(2) में इसका उल्लेख है। इसी धारा में निहित अपने अधिकार को प्रयोग करते हुवे सोसाइटी आफ रजिस्ट्रार द्वारा यह आदेश पारित होता है। अब जब पीएनयु क्लब की कमेटी पर 2016 से लागू हुई कालातीत कार्यवाही के बाद वर्ष 2016 से लेकर अब तक हुई समस्त कार्यवाही निरस्त हो चुकी है तथा कमेटी द्वारा लिए गए सभी निर्णय निरस्त हो चुके है।
किसके पास है अब अधिकार
इस आदेश के अनुपालन के बाद अब समस्त अधिकार पीएनयु क्लब के प्रबन्धक संजय खरे के पास निहित है। नई सदस्यता सूची का निर्माण होने के बाद रजिस्ट्रार के निगरानी में चुनाव होंगे। इसके लिए समय सीमा भी आदेश में निर्धारित किया गया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…