ए जावेद
वाराणसी। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम ने एक बार फिर छापेमारी में चार बेजुबान जानवरों की जान बचा लिया है। इस दौरान मौके से कटा हुआ मांस भी बरामद हुआ। साथ ही प्रकरण से सम्बंधित दो अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई है तथा दो अन्य भागने में कामयाब रहे।
पुलिस ने मौके से मौके से 60 किलो कटा हुआ मांस, पड़वे का कटा हुआ सर तथा उसके पैर बरामद करने के साथ ही चार अदद जिंदा पड़वे बरामद किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि बर्बरता की इन्तहा देखने को मिली जब जिन्दा पड़वो को बरामद किया गया तो वह सभी प्यास और भूख से व्याकुल थे। पुलिस कर्मियों द्वारा उन बेजुबान जानवरों को पानी पिलाया गया और चारा खिलाया गया। इस छापेमारी के बाद आस पास के इलाको में हडकंप मच गया।
सूत्र बताते है कि गिरफ्तार लोगो को छुडाने के लिए भी काफी दबाव बनाने की कोशिश हुई। मगर पुलिस अभियुक्तों को छोड़ना तो दूर रहा कोई भी रियायत तक नही दिया। देर रात हुई इस बरामदगी और गिरफ़्तारी के बाद इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस ने अपनी पूरी कार्यवाही किया और रत्ती बराबर भी मुरव्वत नही दिखाया। मामले में तत्काल मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज हुआ। प्रकरण में वादी मुकदमा खुद एसआई मोहम्मद अकरम बने और दोनों अभियुक्तों को पशु क्रूरता अधिनियम में बुक करके मामले में दोनों फरार अज्ञात अभियुक्तों की खोजबीन शुरू कर दिया है।
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…