गौरव जैन
रामपुर। विगत दिनांक 26.05.2020 को समय लगभग रात्रि 09.30 पर तहसील सदर के सामने थाना गंज क्षेत्र में ताबिश पुत्र अरशद उर्फ बब्बू निवासी ईद गाह शाहबाद गेट थाना कोतवाली जनपद रामपुर की गोली मारकर आजाद पुत्र अजहर कमाल निवासी मोहल्ला अजीतपुर थाना सिविल लाइंस व दो नाम पता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर उनकों आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त आजाद कमाल द्वारा पूछताछ में बताया कि विगत 12 साल पूर्व मेरा निकाह अलीसा खान उर्फ रानी के साथ हुआ था। हमारे पाॅच बच्चें है, जिसमे से 02 लडके तथा 03 लडकिया है। लगभग दो सालों से मृतक ताबिस का मेरे घर आना जाना था। इसी दौरान ताबिस ने मेरी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फसा लिया। इस कारण हम दोनों में झगडे होने लगे थे। लगभग 02 माह पूर्व मेरी पत्नी अलीसा उर्फ रानी अपने साथ मेरे 05 वर्षीय बेटे अली व डेढ वर्षीय पुत्री आयत को लेकर मेरे घर से चली गई थी। ताबिस ने मेरी पत्नी को डूंगरपुर आसरा कालौनी में कमरा दिलवा दिया और स्वयं भी उसके पास आने जाने लगा। इस बात को लेकर मैं बहुत परेशान रहने लगा। मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करू और क्या न करू फिर मैने अपने सौतेले भाई शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक उपरोक्त को सारी बात बतायी इसी बीच मैंने फोन से अपनी पत्नी से कई बार बात की। अपने बच्चों को भी मेरी पत्नी से मिलने के लिये उसके पास भेजा परन्तु अपनी पत्नी के बरताव से तंग आकर मेैने अपने भाई शहजाद उर्फ जोसेफ के साथ ताबिस को जान से मारने की योजना बनायी और दिनांक 26.05.2020 को मैं व शहजाद ताबिस की तलाश में डूंगरपुर आसरा कालौनी गये तभी ताबिस पर मेरी निगाह पडी वह मोटर साईकिल से पक्षी बिहार की तरफ जा रहा था। हम दोनों उस पर नजर रखते हुए सदर तहसील के सामने झुंडो में छिपकर खडे हो गये जैसे ही ताबिस की मोटर साईकिल हमारे पास आयी। हम दोनों ने उसको रोक लिया और पहले से ही लोड अपने-अपने 315 बोर के तमंचो से फायर किया। एक गोली उसकी कनपटी में लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद हम दोनो अपनी मोटर साईकल से स्वार बस अड्डा होते हुए, नानकार को जाने बाले बाईपास तिराहे पर लगे नल पर आये वहां हम लोगो ने अपने हाथ पैर धोयें, पानी पिया और अपने तमंचो को वहीं पर छुपाया। इसके बाद मैं कई दिनों तक इधर उधर भागता रहा। शहजाद ने आजाद के व्यान का पूर्ण समर्थन किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह प्रभारी एस0ओ0जी0 , उ0नि0 राहुल कुमार थाना गंज, उ0नि0 पंकज चौधरी एस0ओ0जी0, हे0का0 आदिल अहमद थाना गंज, का0 सेन्सरपाल थाना गंज, का0 दीपक कुमार सर्विलांस सैल, अन्य सम्पूर्ण एस0ओ0जी0 टीम, रामपुर शामिल रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 05 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…