Categories: Crime

चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सरताज खान

लोनी गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी ,जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 शातिर चोरो की गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई नकदी ,आलानकब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है।

बुधवार तड़के थाना ट्रोनिका सिटी एसएचओ रमेश चंद सिंह ,रामपार्क चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार व हैड का0 मनोज कुमार इलाके में सन्दिग्ध वाहन / व्यक्ति बाबत गश्त/चैकिंग कर रहे थे। करीब 4 बजे सिद्ध बाबा मंदिर के पास उन्होंने 1 मोटरसाइकिल जिस पर 2 सन्दिग्ध सवार थे रोकी। दोनो युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से पुलिस ने 1 सम्भल व पेचकश व 5 हजार रुपये नकदी बरामद की। सख्ती से घूमने का कारण पूछने पर उन्होंने पुलिस से बीते 24 जून को रामपार्क स्थित घर में हुई 50 हजार रुपये चोरी की घटना को कबूल किया है।

एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त परवीन पांडेय व प्रवेश दिल्ली के रहने वाले शातिर चोर है। जो मोटरसाइकिल पर घूम – घूमकर बन्द पड़े मकानों या जिस पर ताला लगा है रैकी करते है और मौका पाकर रात या दिन में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते है। उन्होंने बताया कि 24 जून को इन्ही अभियुक्तो ने राम पार्क में अलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिनके कब्जे से चोरी की गई 5 हजार की नकदी ,आलानकब सम्भल ,पेचकस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर दोनो अभियुक्तो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago