Categories: UP

नहीं थम रहा है शहर बनारस में कोरोना का कहर, 18 जून को किडनी समस्या से मृत मरीज़ भी था कोरोना संक्रमित, आज मिले कुल 6 नए मामले जाने कहा कहा के है

ए जावेद

वाराणसी। अमन-ओ-सुकून के शहर बनारस में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो के नए मामले सामने आते जा रहे है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को बीएचयू लैब से 125 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 06 नये कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं वही कल यानी गुरुवार को देर रात प्राप्त 60 परिणाम में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिनको मिला कर कुल 10 नए कोरोना संक्रमितो के मामले सामने आये है।

कल गुरुवार को देर रात पॉजिटिव आए 04 मरीजों में से 03 मरीज 12 वर्षीय व 14 किशोर है वही एक 33 वर्षीय महिला मरीज है, यह तीनो मरीज़ एक ही परिवार के हैं। इन मरीजों का संबंध शिवाला के स्लम एरिया थाना भेलूपुर से है। 17 वर्षीय चौथे मरीज भी शिवाले के इसी स्लम एरिया का है।

वही आज शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव आये 06 मरीजों में से 19 वर्षीय पहले मरीज का संबंध चितईपुर थाना लंका से है। यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में चिकित्साकर्मी है। 23 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध हुकूलगंज थाना कैंट से है। यह मरीज पेशे से फोटोग्राफर है। तीसरा मरीज़ 66 वर्षीय एक महिला है, जिसका सम्बन्ध दानगंज थाना चोलापुर से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज की पड़ोसी है। 33 वर्षीय चौथे मरीज का संबंध सगुनहा थाना फूलपुर से है। यह मरीज एलबीएस एयरपोर्ट पर तैनात थे।

इसके अलावा 68 वर्षीय पांचवें मरीज का संबंध टड़िया थाना सारनाथ से है। यह मरीज पिछले 6 वर्षों से शुगर से ग्रसित थे तथा विगत कुछ दिनों से हर्निया की परेशानी होने पर इलाज कराने गए जहां पर इनका सैंपल लिया गया था। 56 वर्षीय छठें मरीज का संबंध जनकपुरी कॉलोनी थाना शिवपुर से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था। पूर्व से ही बीएचयू में भर्ती 49 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की दिनांक 18 जून 2020 को किडनी फेल्योर के कारण मृत्यु हो गई। यह मरीज गौरीगंज थाना भेलूपुर का रहने वाला था।

इसके साथ ही एक राहत की भी खबर है कि पं। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 314 हो गई है। 220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 83 है।

जनपद में आज कुल 155 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 8659 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 8424 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 235 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 8110 परिणाम नेगेटिव एवं 314 परिणाम पॉजिटिव है। जनपद में 05 नए हॉटस्पॉट शिवाला स्लम एरिया थाना भेलूपुर, चितईपुर थाना लंका, जनकपुरी कॉलोनी थाना शिवपुर, सगुनहा थाना फूलपुर एवं अमनपुरी कॉलोनी थाना सारनाथ बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 163 हो गई है। आज 01 हॉटस्पॉट वैष्णव विहार कॉलोनी थाना रोहनियां ग्रीन जोन में आ चुका है। इस प्रकार 86 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 77 है। जिसमें से 26 ऑरेंज जोन में एवं 51 रेड जोन में है।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

6 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

7 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

11 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

11 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

12 hours ago