तारिक आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 6.04 लाख के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुद्धवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,04641 हो गई है।
भारत में अब तक कुल 6.05 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में चौथे स्थान पर है। अमेरिका में कुल संक्रमित 27.40 लाख है वही ब्राज़ील में 14.50 लाख है। इसके अलावा रूस में 6.54 लाख संक्रमित अब तक मिल चुके है। इसके बाद चौथे नम्बर पर भारत है और पांचवे पर यूके में 3.13 लाख संक्रमित अब तक ट्रैक हो चुके है। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से 1 जुलाई तक देश में कुल 90,56,173 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. वहीं, अकेले 1 जुलाई को 2,29,588 सैंपलों की जांच की गई है. देश में पांच राज्यों में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा संक्रमण के नए मामले आए हैं, वहीं मौतें दर्ज की गई हैं.
पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में 5537 नए COVID-19 केस आए हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 3882, दिल्ली में 2442, कर्नाटक में 1272 और तेलंगाना में 1018 नए मामले सामने आए हैं। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भी महाराष्ट्र देश में सबसे ऊपर है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नंबर है। कोरोना मामलों के लिहाज से देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शुमार हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…