सरताज खान
गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश में अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गए है कि उनको पत्रकारों पर भी गोली चलाने में कोई गुरेज़ नही रह गया है। पुलिस अपराध का तालमेल एक बार फिर उजागर हुआ है जब अपनी भांजी से छेड़खानी की तहरीर एक पत्रकार ने पुलिस को दिया, मगर दरोगा जी ने कोई कार्यवाही नहीं किया। उलटे अपराधियों ने ही पत्रकार को सरेराह गोली मार दिया। गोली लगने से घायल पत्रकार जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है। थाना विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना के संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी रवि सहित 9 को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद निवासी एक पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भाजी से क्षेत्र के दबंगों द्वारा की जा रही छेड़खानी के सम्बन्ध में लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दिया था। स्थानीय चौकी इंचार्ज एसआई राघवेन्द्र ने न तो अभियोग पंजीकृत किया और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही किया। उलटे मामला ठन्डे बसते में डाल कर अपराधियों से अपनी साठ्गाठ का खुला परिचय दे डाला। पुलिस अपराध के गठजोड़ की ये कहानी यही नही रुकी बल्कि कल देर रात उन्ही अपराधियों ने पत्रकार विक्रम जोशी को सरेराह गोली मार दिया। गोली लगने से घायल पत्रकार सड़क पर गिरा तड़पता रहा और कोई मदद को नहीं आया।
चौकी इंचार्ज प्रताप विहार सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जाँच का आदेश क्षेत्राधिकारी को दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार है।
इस प्रकरण में एक अन्य अभियुक्त आकाश बिहारी पुत्र अशोक निवासी भी ब्लॉक माता कालोनी विजय नगर अभी भी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अपेक्षित कठोरतम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वही सवाल ये उठता है कि एसआई राघवेन्द्र अपराधियों से अपनी मेल मुहब्बत न रखते और पत्रकार की तहरीर पर कड़ी कार्यवाही किया गया होता तो शायद ये घटना ही नहीं होती। घटना को लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…