सरताज खान
लोनी गाजियाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के चिरोड़ी बाजार में दुकान पर बैठे हलवाई मोनू की दिनदहाड़े की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोनो हमलावरों सहित 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस की जल्द कार्रवाई की सराहना करते हुए चिरोड़ी बाजार के व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस तीनों बदमाशो को जेल भेज उनके अन्य साथियो की तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि 16 जुलाई को चिरोड़ी बाजार में दुकान पर बैठे हलवाई मोनू की 2 बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे। हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध करते हुए जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ,एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ,सीओ राजकुमार पांडेय ,एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का दौरा करते हुए व्यापारियों को जल्द हत्यारो की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था। मामले में एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में हत्यारो की गिरफ्तारी के लिये 3 टीम का गठन किया गया था।
वर्चस्व कायम करने के लिये की थी हत्या
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हमलावरों ने बताया है कि उनका एक गैंग है और उन्होंने निश्चय किया था कि अपना वर्चस्व कायम करने के लिये भय व आतंक स्थापित करने के लिये उन्हें मर्डर करना है जिससे लोग उनकी दहशत में आकर आर्थिक मांगे पूरी करने लगे। इसी बात पर सभी गैंग के सदस्यों ने सहमति जताई थी तथा निखिल ने योजना अनुसार शिवम से एक तमंचा व कारतूस का इंतजाम कराया था।उसके बाद निखिल व विनीत ने चिरोड़ी जाकर एक मोटरसाइकिल लूटी और दुकान पर जाकर मोनू को सरेआम दिनदहाड़े गोली मार दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस बदमाशो के अन्य साथियो की तलाश कर रही है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गिरफ्तार टीम को दिया 20 हजार का इनाम
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…