फारुख हुसैन
पलिया कला लखीमपुर खीरी। बरसात के दिनों में तराई सहित साखू के जंगल से निकलने वाला जंगल का फसली शाकाहारी कवक “कटरुआ” यहाँ की बजार में एक हजार से बारह सौ रुपये किलो की दर से बिक रहा. जब्कि दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार सोनकर ने इस बार पूरी तरह जंगल मे कटरुआ बीनने की आवाजाही पर रोक लगा रखा है. इतनी सख्ती के बाद भी दुधवा नेशनल पार्क सीमा क्षेत्र से कटरुऐ का बजार मे बिकना अपने मे ही एक पहेली है।
शाकाहारी जंगली-जीव-जंतुओं का फसली भोज्य ” कटरुआ” तेज आकाशीय बजली की कडक के बाद साल-सागौन के जंगलों मे स्वतः निकालने वाला एक कवक है जिसे शाकाहारी वन्य जीव बडे चाव से खाते है। वहीं आदिवासी समुदाय तथा जंगलों के बीच रहने वाले वन वासी समुदाय के वन्य आश्रित लोग इसकी सब्जी बना कर बडे चाव से खाते है, यह कवक किसी तरह के प्रेशर कूकर से गलाया नहीं जा सकता और खाने में कटर-कटर की आवाज करता है इसी लिये इसका नाम कटरुआ पड़ गया. नेपाल में इसे फुटकी या देयुगरजा के नाम से.भी पुकारा जाता हैं।
यह स्वाद के कारण ही मनुष्यों की पहली पसंद वन गया और लोग जंगल से बीन कर बजारों मे उचे मूल्य पर बेच रहे है. इसके चलते जंगलो के अंदर मानवो की आवाजाही बढी है. जिससे वन्य जीवों का भविष्य संकटग्रस्त होकर रह गया है, तथा इसके दूर गामी परिणामों को देखते हुये रिजर्व फारेस्ट ऐरिया मे मानव के दखल पर रोक लगा दी गयी है. जिससे मानव व वन्यजीवो मे संघर्ष न ह़ो।
फिर भी पीलीभीत, पूरनपुर, बरेली, लखीमपुर, बहराइच, सीतापुर सहित नेपाल की तलहटी से सटे जनपदों मे कटरुआ की भारी खपत है, इधर कुछ ऐसे लोग भी है ज़ो मध्यप्रदेश के जंगलों से खरीद कर तराई क्षेत्र में ऊचें दामो पर इस कवक का व्यापार कर रहे है. बीते रविवार और सोम वार की स्थानीय बाजार मे चोरी छिपे कटरुआ 1000 रुपये/किलो से लेकर 1200 की दर तक बिका।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…