फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली इलाके में 5 साल से शारीरिक शोषण की शिकार न्याय की आस में थाने से लेकर एसपी आफिस भटक रही युवती ने आखिरकार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले में युवती ने आरोपी के परिजनों पर टॉर्चर करने के गंभीर आरोप लगाये है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी के तीन भाइयों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
बात बनते न देख पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस से किया तो उसे यहां भी लचर सिस्टम का सामना ही करना पड़ा. बमुशिकल हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए युवती के शोषण का मामला दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आरोप है कि महिला के टॉर्चर की कहानी इतने पर ही नही रुकी इस बार आरोपी के भाइयों ने महिला को सबक सिखाने की धमकी के साथ मामले में समझौता का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे आहत इस युवती ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया।
इस प्रकरण में पीडिता के परिजनों ने मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. आरोप है कि महिला ने बार बार पुलिस को आगाह करते हुए जानकारी भी दी, पुलिस ने मामला भी दर्ज किया मगर कार्यवाही कोई भी नहीं किया. पीडिता की मांग पर मामले में विवेचक बदला गया। मामले की जांच करते हुए सीओ धौरहरा ने महिला के 164 के बयान दर्ज कराते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया था।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…