तारिक आज़मी
वाराणसी। वारणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का इलाका खोजवा। कई हॉट स्पॉट बन चुके है। काफी घनी आबादी है। यहाँ के चौकी इंचार्ज साहब है रवि यादव। खुद को तेज़ तर्रार और वसूल पसंद का खुद ही तमगा देते रहते है। हर फरियादी से वह अपने वसूल पसंद होने की बात ज़रूर करते है। मगर शायद वसूल फरियादी और आम जनता के लिए ही उनका बनता होगा और वसूलो को खुद के लिए ताख पर ही धर देते होंगे।
ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब दरोगा जी आज बिना मास्क लगाए हुवे ही ड्यूटी करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर जमकर दरोगा जी की तस्वीर वायरल होने लगी। बनारस के एक डिजिटल मीडिया भदैनी मिरर इस सम्बन्ध में खबर भी प्रकाशित किया और लिखे कि कप्तान साहब को इनका भी चालान कटवाना चाहिए ताकि आम जनता में व्यवस्था को लेकर सवाल न खड़े हो सके।
अब चालान दरोगा जी का कटा था तो बात दूर तक जानी भी थी। दरोगा जी ने खुद और अपने करीबियों से चालान की कापी सोशल मीडिया पर वायरल करवाना शुरू कर दिया। भाई चालान 200 रुपयों का कटा हुआ था तो बात दूर तक जानी थी। चालान की कापी वायरल होने के बाद भदैनी मिरर ने अपनी खबर में इस बात को भी ध्यान दिलवाया कि शायद चालान इस खौफ से न हुआ हो कि कही कप्तान साहब खुद संज्ञान न ले ले । फिर तो गाडी सीज करवाने वाले तर्ज पर कही चालान राशि और भी अधिक न हो पाए/।
वही अपनी चुभती बातो के लिए मशहूर चक्रव्यूह द रिपोर्टर और वर्त्तमान काशी अखबार के प्रधान संपादक विशुद्धानन्द मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि चौकी इंचार्ज ने एक हाईटेक ड्रामा करते हुवे कुर्सी पर बैठ कर अपने सिपाही से खुद का चालान कटवा लिया। 200 रुपया जुर्माना का दे दिया। 20-25 रुपयों का मास्क नही खरीद सके थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “काबिले तारीफ़ नाटक – भाई, किसी चेकिंग में तो पकड़े नहीं गए, चाहते तो 25-50/- खर्च कर मास्क मंगवा सकते थे।।! इस हफ़्ते में ये दूसरी बार किया कारनामा – अभी एक दो दिन पहले सम्मानित हिन्दी दैनिक सांध्य में अपने अजीज मित्र पत्रकार की बदौलत छपवा प्रसारित कराई अपने को हाई लाइट करने वाली खबर। खोजवां चौकी के 80% कर्मी ड्यूटी के दौरान करते हैं कोविड 19 के दिशा निर्देशों की अवहेलना, पर महत्वाकांक्षी चौकी इंचार्ज खोजवां ने कभी नहीं की उन पर कार्रवाई और न कभी काटा उनका चालान। फ़िर भी चक्रब्यूह राज्य सरकार मद में उनके द्वारा चालान राशि के रूप में जमा कराए 200/- की राशि के लिए तहे दिल से सैल्यूट करता है।”
अब दरोगा जी के समझ नही आ रहा है कि इस मामले में टेढ़ी खीर को कैसे हज़म किया जाए। एक तरफ मास्क नही पहना तो फोटो खीच गई। वही दूसरी तरफ मामले में पैच करने के लिए जब खुद का ही चालान कटवा लिया तो अब उसपर भी मुसीबत ई। पत्रकार पीछे ही पड़ गए है। बहरहाल, हम तो खामोश रहने वाले प्राणी है। अब देखना होगा कि कप्तान साहब इस खता का संज्ञान लेते है अथवा पहली गलती समझ कर माफ़ कर देते है। हम भी गुबार देखने के लिए करवा गुजरने का इंतज़ार कर रहे है।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…