Categories: UP

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या से मीडिया जगत में शोक की लहर

रोबिन कपूर

फर्रुखाबाद, गाज़ियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है। विभिन्न संगठनों ने पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाये जाने की मांग की जा रही है। नगर के लाल सरायें स्थित कलमकार भवन में फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी ने वार्ता करते हुए कहा कि विक्रम जोशी की हत्या की हम सभी पत्रकार कड़ी भर्त्सना करते हुए निंदा करते हैं।

श्री अवस्थी ने कहा कि पत्रकार की हत्या से यह साफ हो गया है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। देश मे चौथे स्तंभ कह जाने वाले मीडिया कर्मियों पर आये दिन हमले और उनकी हत्याएं हो रही है। लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं कि गई है। जिसके चलते पत्रकारों पर लगातार हमले व हत्याएं हो रही है। पत्रकारों के हितों को लेकर कोई सरकार गम्भीर नही है। श्री अवस्थी ने प्रदेश सरकार से म्रतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाते हुए कानून बनाया जाए। जिससे आये दिन हो रही पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग सके।

फर्रुखाबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी ने देश व प्रदेश के विभिन्न पत्रकार संगठनो से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता से पत्रकारों के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाये जाने हेतु मांग की जाए, ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ घटने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए पीएम मोदी व देश के विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रियों से मिलने के लिए प्रतिनिधि मंडल बनाकर भेंट की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून बनाने व अन्य समस्याओं से सम्बंधित मांग रखी जाए। गौरतलब हो कि वीते सोमवार देर रात पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले में बुधवार तड़के उनकी अस्पताल में उपचार के बाद मौत हो गई। प्रदेश सहित देश भर के पत्रकारों में साथी पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद गुस्सा है। वार्ता के समय वरिष्ठ पत्रकार/छायाकार रविन्द्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

46 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago