Categories: Crime

संपत्ति विवाद में चली गोली

अरविन्द यादव

(बलिया) बैरिया थाना क्षेत्र के टोला नेकाराय गांव में शनिवार की तड़के सुबह जमीनी विवाद को लेकर चली गोली ,पूर्व सांसद भरत सिंह के चचेरे नाती 16 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ लालू  पुत्र सुरेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ मेवा लाल सिंह,निवासी नवकाटोला  को दाहिने हाथ मे गोली लगने से युवक घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी सोनबरसा लेकर गए जहाँ चिकित्सकों प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार टोला नेकाराय गांव में नवकाटोला-बकुल्हा मार्ग  के किनारे पंचायत की कुछ खाली जमीन है जिसे खलिहान के नाम जाना जाता है। नवकाटोला के निवासियों का आरोप है कि उक्त जमीन आज भी ग्राम पंचायत की है जिसे टोला नेकाराय राय निवासी रामबालक सिंह ने ट्रेक्टर से रात्रि को जुतवा दिया। उधर रामबालक सिंह का कहना है कि उक्त जमीन मुझे पट्टे में आवंटित थी और कोर्ट ने भी फैसला हमारे पक्ष में किया है। शनिवार को सुबह 6 बजे ही उक्त भूमि को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और बात बढ़ने पर गोलियां भी चलने लगी जिससे दोनों गाँवो में हड़कम्प मच गया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुये भारी संख्या में पुलिसबल सहित बैरिया एस एच ओ संजय त्रिपाठी मौके पर पहुँच गये और स्थिति को नियंत्रण में किया।

उधर गोली लगने की सूचना पर नवकाटोला गांव के सैकड़ो नागरिक एन एच-31 पर आ गये और सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे युवाओं को बैरिया विधायकों सुरेन्द्र सिंह ने समझा-बुझा कर जाम को छुड़वाया। मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी, सीओ व एस एच ओ को सख्त निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित करवाई करें। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस समय हम लोगों के क्षेत्र में भूमाफियाओं का गैंग सक्रिय है और उसका सहयोग एक कदावर नेता कर रहे है। उन्होंने कहा मेरे विधायक रहते किसी भी सार्वजनिक जमीन को हड़पने नही दिया जाएगा।

उधर घायल युवक के पिता सुरेन्द्र बिक्रम सिंह के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने रामबालक सिंह ,वीरबहादुर सिंह , सतेन्द्र सिंह, अजय सिंह व रणविजय सिंह पर भा0 द0 धारा 147,148,149,352, 504 व 307 में पंजीकृत कर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है । उक्त घटना को लेकर जहाँ दोनों गाँवो में तनाव है  वही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाए व्याप्त है।दिन दहाड़े घटी घटना से लोगो मे भय का माहौल है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

17 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

17 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago