Categories: MorbatiyanSpecial

सत्ता की हनक – नियमो की धज्जियां उड़ाता भाजपा नेता आसिफ शेख की दावत का फोटो हुआ वायरल, क्या वाराणसी प्रशासन करेगा कार्यवाही ?

तारिक़ आज़मी

छपास रोग कभी कभार भारी भी पड़ जाता है। छपास के रोग से ग्रसित लोग कभी कभार अपनी ऐसे फोटो भी खिचवा लिया करते है जिससे उनको ही बाद में जवाबदेही देनी पड़ जाए। ऐसा ही कुछ हो गया है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री आसिफ शेख के साथ। कहने को तो नेता जी भाजपा के सदस्य और पदाधिकारी है और प्रधानमन्त्री मोदी के हर एक शब्दों का पालन करते है। मगर जब प्रधानमंत्री खुद लाल किले के प्राचीर से भाषण दे रहे थे और कोरोना से बचाव के लिए देश के नागरिको को सोशल डिस्टेंस का ख्याल करने की बात कह रहे थे उसी वक्त शायद नेता जी उसी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे थे।

प्रकरण स्वतंत्रता दिवस का है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर महामंत्री और दालमंडी में बड़ा नाम रखने वाले नेता जी आसिफ शेख ने स्वतंत्रता दिवस के वर्षगाठ के मौके पर बावातपुर के पास एक दावत दिया था। अब दावत नेता जी ने दिया या फिर उनके किसी अन्य नेता ने दिया मगर मामला ये है कि दावत तो हुई थी साहब। छपास का रोग भी बड़ा भारी है तो फोटो भी जमकर खीचे गये। इत्तेफाक की बात है कि फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा और नेता जी ने जो सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई उसकी जमकर आलोचना भी शुरू हो गई है।

फोटो में नेता जी बिना मास्क के गले में माला पहने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुवे नज़र आ रहे है। यही नहीं एक अन्य फोटो में लाइन लगा कर सभी ज़मीन पर बिछी चद्दर पर बैठे है और एक दुसरे के काफी करीब है, जैसे आम दिनों में लोग बैठते है। नेता जी कचौड़ी के स्वाद लेते इस तस्वीर में दिखाई दे रहे है। किसी भी तस्वीर में नेता जी के चेहरे पर मास्क न होना ख़ास तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब लोग समझते नहीं है तो भाई हम क्या करे ? हम जानते है कि नेता जी स्पेशल कोरोना प्रूफ कपडे पहने होंगे। उनको कोरोना हो ही नहीं सकता है। अभी दस दिनों पहले अफवाह उडी थी न कि नेता जी को कोरोना हो गया है। सबसे अधिक परेशान पत्रकार कुछ हो गए थे। क्योकि नेता जी को अगर कोरोना होता तो कई पत्रकारों को अपना टेस्ट करवाना पड़ता। वैसे चिंतित तो हम भी हो गए थे क्योकि कभी कभी नेता जी हमसे भी मिल लेते है। यही नही दिल भले नेता जी न मिलाये मगर हाथ ज़रूर मिला लेते है।

बहरहाल, तस्वीर जो वायरल हो रही है वह 15 अगस्त की तस्वीर है। यानी शनिवार की। नेता जी नियमो की भी थोडा बात हो जाये। काफी कायदा कानून आप भी जानते है। थोडा हम भी जानते है। शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन था। बिना किसी बहुत ज़रूरी काम के घरो से बाहर निकलने पर चालान, मुक़दमे जैसे कार्यवाही होती है। नेता जी लॉक डाउन तो आपके लिए भी था। तो फिर इतने लोग एक साथ इकठ्ठा कैसे हो गए? क्या अनुमति पत्र आपको मिला था ? या फिर सत्ता की हनक पर ही आप कुछ भी अवैध कृत्य कर सकते है। फोटो जो वायरल हो रहा है नेता जी वह तो बता रहा है कि कार्यक्रम लगभग 25 लोगो से अधिक का ही था। क्योकि फोटो में ही लगभग 20 लोग दिखाई दे रहे है। क्या इसके लिए आपने अनुमति प्रशासन से लिया था ? जबकि हमारी जानकारी कहती है कि ऐसे किसी कार्यक्रम की कोई अनुमति दिली ही नही थी। तो फिर क्या आप सिर्फ सत्ता के हनक पर ही सभी नियम कायदे कानून ताख पर रख देंगे। ऐसा आपको हो सकता है अधिकार हो। मगर नियम ऐसे किसी अधिकार को आपको नही देता है।

एक तरफ जहा लॉक डाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन मुकदमा पंजीकृत कर रहा है वही पटाखा कारोबारी और भाजपा नेता आसिफ शेख का ऐसा कार्यक्रम काफी सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि क्या वाराणसी प्रशासन इस प्रकरण को संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करने अथवा मामले की जाँच करवाता है अथवा सत्ता पक्ष के कारण नेता जी को इस गलती के लिए वाक ओवर दे दिया जाता है। बड़ा सवाल यह भी है कि क्या अब प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या फिर सत्ता पक्ष के होने के कारण इन्हें नियमों को तोड़ने की आजादी होगी।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : समाचार वायरल फोटो और नियमो के आधार पर लिखा गया है PNN24 न्यूज़ फोटो की वास्तविकता को प्रमाणित नही करता है

pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

6 hours ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

6 hours ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

7 hours ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

7 hours ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

8 hours ago