Categories: Crime

वाराणसी चौक पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, चार शातिर लुटेरे हुवे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

ईदुल अमीन

वाराणसी। आज वाराणसी के चौक पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब आज शुक्रवार दिनांक 28/08/2020 को थाना चौक पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर लुटेरे विशाल डोम उर्फ विश्वा, फौजदार मोहम्मद, सूरज राम, और राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी चैन, लुट के रुपये 6500/- नगद व दो अदद मोबाइल तथा एक नाजायज, व लूट की घटना में इस्तेमाल किया जाने वाला आटो रिक्शा बरामद किया है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनपद में घटित होने वाले संगीन अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध के पर्यवेक्षण थाना चौक प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने एक टीम गठित कर शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने का टास्क दिया था। इन लुटेरो ने अहले सुबह 18 अगस्त को एक बुज़ुर्ग महिला से चेन की लूट को अंजाम दिया था। इस सम्बन्ध में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाया गया था। चौक पुलिस ने इस अपराधिक घटना को एक बड़ी चुनौती के तरह माना और गठित टीम ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज निकालने शुरू कर दिए, फुटेज की तलाश में पुलिस टीम ने सिर्फ अपने क्षेत्र ही नहीं आस पास के सभी इलाको की फुटेज खंगाल डाली थी।

इस दरमियान फुटेज के आधार पर लुटेरो की शिनाख्त हो चुकी थी। वही शातिर लुटेरे इस गुमान में थे कि वह घटना को अंजाम देकर बच गए है। मगर कहा जाता है कि कानून के लम्बे हाथ पेड़ो पर से आम तोड़ने के लिए नहीं होते है बल्कि अपराध की रोकथाम के लिए होते है। इसी दरमियान आज दिनांक 28।08।2020 को समय 05।30 बजे वही शातिर लुटेरे किसी और शिकार की तलाश में चौक पुलिस के क्षेत्र में आ गए। हड़हाबियर बाबा के मंदिर के निकट खड़े होकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की खातिर इंतज़ार ही कर रहे थे कि मुस्तैद चौक पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई।

जानकारी होते ही चौक थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने स्पस्ट निर्देश दिया और उनके निर्देशन में टीम में शामिल एसआई श्रीकांत मौर्या, स्वतंत्र सिंह, सौरभ पाण्डेय सहित का0 अतहर अली, उपेन्द्र कुमार, विक्की कुमार, मनोज कुमार, विकास सिंह ने मौके पर घेरेबंदी किया। पुलिस को देख लुटेरो विशाल डोम उर्फ विश्वा, फौजदार मोहम्मद, सूरज राम, और राहुल विश्वकर्मा ने भागने की कोशिश किया। पुलिस टीम ने दौड़ा कर सभी लुटेरो को पकड़ लिया। इस दरमियान कास्टेबल अतहर अली के पाँव में गंभीर चोट भी आई और उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया। इस चोट के बावजूद भी अतहर अली ने अपने पकड़ में आये लुटेरे को छोड़ा नही। सभी चारो लुटेरे लुट में जिस ऑटो रिक्शा का प्रयोग करते थे उसके सहित धर दबोचे गए।

गिरफ्तार अभियुक्तो में विशाल डोम उर्फ विश्वा पुत्र रतन डोम कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद नदेसर का रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से ही 13 मुक़दमे दर्ज है और आज उसके ऊपर दर्ज मुकदमो की फेहरिश्त में 14वा मुकदमा और भी बढ़ गया है। लूटी गयी चैन व रुपये 6500/- नगद, दो अदद मोबाइल, नाजायज एक अदद चाकू और एक अदद आटो रिक्शा बरामद हुआ है। इसी ऑटो रिक्शा के साथ ये अपराधी अपने घटनाओ को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

दुसरे अपराधी का नाम फौजदार मोहम्मद पुत्र स्व0 गफूर अहमद है। ये रन्दतपुर थाना कैण्ट, वाराणसी का निवासी है। इसकी उम्र तो महज़ 24 वर्ष साल है मगर अपराध में मास्टर डिग्री लेने को बेताब है। इसके ऊपर अकेले मुग़लसराय जीआरपी में ही 7 मामले दर्ज है। आज उसके अपराधिक इतिहास में एक और मामला जुडा और अब 8 मुक़दमे इसके ऊपर हो गए है। वही सूरज राम पुत्र भीम राम ग्राम डेहरीओनसोन के हरिजन महल्ला डोमबस्ती थाना डालमिया जिला रोहतास से वाराणसी कमाने के उद्देश्य से आया था। मगर अपराध जगत उसको भाया और अपराधियों के साथ रहकर खुद भी अपराध करने लगा। वही चौथा गिरफ्तार अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामचन्द्र विश्वकर्मा भवन संख्या A 34/2-BA हनुमान फाटक। तेलियाना थाना आदमपुर वाराणसी की उम्र करीब 20 वर्ष ही है मगर गलत संगत के कारण अपराध जगत में अपना नाम दर्ज करवा चूका है।

इस गिरफ़्तारी में लगी पुलिस टीम में उ0नि0 श्रीकान्त मौर्य,  उ0नि0 स्वतन्त्र सिंह, उ0नि0 सौरभ पाण्डेय, का0अली अतहर, का0उपेन्द्र कुमार, का0 विक्की कुमार ,का0 मनोज कुमार, का0 विकास सिंह शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

39 mins ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

4 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago