Categories: National

कोरोना का कोहराम – 24 घंटे में 56 हज़ार से अधिक केस के साथ कुल संक्रमितो की संख्या पहुची 19 लाख 64 हज़ार पार, 40 हज़ार से ज्यादा मौतों का सबब बना कोरोना

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  19.65 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई है।

Demo Pic

देश में रिकवरी रेट फिलहाल 67.61% चल रहा है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.46% है। यानी कि देश में एक दिन में जितनी सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 8.46 फीसदी केस पॉजिटिव निकल रहे हैं। अगर टेस्टिंग की बात करें तो 5 अगस्त को सर्वाधिक सैंपल टेस्ट किए गए जिनकी संख्या 6 लाख 64 हजार 949 रही। अभी तक देश में 2 करोड़ 21 लाख 49 हजार 351 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज  904 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13,28,336 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 5.95 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।

भारत में अब तक कुल 19.65 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है। रूस में 8 लाख 67 हज़ार केस है जो चौथा सबसे संक्रमित देश है। वही साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख 30 हज़ार के करीब संक्रमित मिल चुके है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago