Categories: National

कोरोना का जारी है देश में कहर, संक्रमितो की संख्या 21 लाख के करीब, अब तक 42 हज़ार से अधिक मौतों का सबब बन चुका है कोरोना

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  20.88 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20,88,611 हो गई है।

Demo Pic

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,537 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 933 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 14,27,005 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 6.19 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। वही अगर कोरोना संक्रमण की भारत में वर्तमान स्थिति को देखे तो सिर्फ अगस्त माह में ही 4.50 लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है।

वहीं राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र लगातार टॉप पर बना हुआ है, शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 10,483, आंध्र प्रदेश में 10,171, कर्नाटक में 6670, तमिलनाडु में 5880 और उत्तर प्रदेश में 5880 नए मामले सामने आए हैं। मृतकों की संख्या में भी महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में सबसे ज्यादा 300 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 101, आंध्र प्रदेश मे 89 और उत्तर प्रदेश में 63 लोगों की मौत हुई है।

WHO पिछले एक सप्ताह का आकडा जारी किया है. जिसमे पिछले चार दिनों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले भारत में आये है। 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के जारी आंकड़ों में भारत में चार दिन 4, 5, 6 और 7 अगस्त को COVID-19 के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।  WHO के आंकड़ों के अनुसार, 1 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 67,823 मामले, ब्राजील में 57,837 और भारत में 57,118 मामले सामने आए। 2 अगस्त को अमेरिका में 67,499 मामले, ब्राजील में 52,383 और भारत में 54,735 मामले सामने आए। 3 अगस्त को अमेरिका में 58,388 मामले, ब्राजील में 45,392, और भारत में कोरोना के 52,972 मामले सामने आए।

4 अगस्त को अमेरिका में कोरोनावायरस के 47,183 मामले, ब्राजील में 25,800 केस और भारत में 52,050 मामले सामने आए। 5 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 49,151 मामले, ब्राजील में 16,641 केस और भारत में 52,509 मामले सामने आए। 6 अगस्त को US में कोरोना के 49,629 मामले, ब्राजील में 51,603 केस और भारत में 56,282 मामले सामने आए। 7 अगस्त को अमेरिका में 53,373 मामले, ब्राजील में 57,152 केस और भारत में 62,538 मामले सामने आए थे।

भारत में अब तक कुल 20.88 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में तीसरे स्थान पर है। वही पहले नम्बर पर अमेरिका और दुसरे पर ब्राजील है। रूस में 8 लाख 67 हज़ार केस है जो चौथा सबसे संक्रमित देश है। वही साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख 30 हज़ार के करीब संक्रमित मिल चुके है।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

39 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago