Categories: Crime

प्रतापगढ़ – ज़मीनी विवाद सुलझाने को हो रही थी पंचायत, पंचायत के दौरान जमकर चले लाठी डंडे में पिता-पुत्र की पीट पीट कर हुई हत्या, देखे मौके की तस्वीरे

तारिक़ खान

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जमीन विवाद के निस्तारण हेतु बैठी पंचायत बाप बेटे की मौत के साथ खत्म हुई। प्रतापगढ़ में इस खुनी पंचायत का सम्बन्ध संपत्ति विवाद से था। एक पक्ष चंद्रमणि मिश्रा का था तो वही दूसरा पक्ष मृतक दयाशंकर मिश्रा का था। दोनों पक्षों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इस दरमियान बताया जाता है कि दोनों पक्ष के तरफ से मध्यस्थ करते हुवे दो अधिवक्ताओं ने पंचायत बुलाई थी।

बताया जा रहा है कि पंचायत रानीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के शेखुपुरा गाव में बुलाई गई थी। हालांकि पुलिस इस पंचायत की जानकारी से इनकार कर रही है और कह रही है कि उसको इस पंचायत की जानकारी नही थी। जानकारी के अनुसार दो अधिवक्ताओ की मध्यस्थता में हुई ये पंचायत विवाद के साथ खुनी संघर्ष में तब्दील हो गई जिसमे जमकर लाठी डंडे बीच पंचायत में चले जिसमे दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष के चंद्रमणि मिश्रा और दुसरे पक्ष के दयाशंकर मिश्रा तथा उनके पुत्र आनंद मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को परिजनों ने बिना पुलिस को सुचना दिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहा इलाज के दौरान दयाशंकर मिश्रा और उनके पुत्र आन्नद मिश्र की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल चन्द्रमणी मिश्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुवे रिफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक घायल चंद्रमणि मिश्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

इस दरमियान मामले की जानकारी पुलिस को लगने पर उसके हाथ पाँव फुल गए। आनन फानन में मौके पर और अस्पताल में भारी पुलिस बल पहुच गया। प्रकरण में दो आरोपी की गिरफ़्तारी भी हो गई है। घटना से सम्बंधित आरोपी राकेश कुमार मिश्रा और उसके पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना पर कार्यवाही करते हुवे प्रतापगढ़ के एसपी ने घटना को लेकर नाराजगी जाहिर किया और रानीगंज थाने में तैनात दरोगा राजेश रॉय समेत दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

घटना के सम्बन्ध में प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा, “आज गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे एक जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान, दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बिना पुलिस को सूचना दिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को जानकारी मिलते ही वह तुरंत अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें पता चला कि दयाशंकर मिश्रा और उनके पुत्र आनंद मिश्रा की हिंसा में मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में राकेश कुमार मिश्रा और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल को भी निलंबित किया गया है। इस मामले की जांच और गिरफ़्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। वही अस्पताल में एएसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात है। दबंगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

8 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

9 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago