हरमेश भाटिया
रामपुर। न्यायालय जिलाधिकारी, रामपुर के वाद संख्या -1675/2018 में दिये गये आदेश के क्रम में दिनांक 06-08-2020 को रामपुर पुलिस द्वारा गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14(1) में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित 06 करोड, 80 लाख 20 हजार रूपये की सम्पत्तियों को जब्त/कुर्क किया गया है।
गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी ग्राम दढियाल मुस्तेहकम थाना टाण्डा, रामपुर के विरूद्ध थाना टाण्डा, रामपुर पर मु0अ0सं0-600/2017 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान द्वारा आपराधिक कृत्यों जैसे अवैध खनन में लिप्त रहकर अवैध रूप से धन अर्जित कर सम्पत्ति अर्जित की गयी है। दिनांक 21.11.2019 को अभियुक्त गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान की मृत्यु हो गयी थी। मृतक गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान की मृत्यु होने के उपरान्त उसकी सभी चल व अचल सम्पत्ति उसके वारिस (पुत्र)/पत्नी के नाम हो गयी थी जिसे जब्त/कुर्क किया गया।
गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत निरुद्ध किए गए जिला पंचायत सदस्य हाजी जुल्फिकार हुसैन और उनके परिजनों की लगभग 7 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है जिसमें एक स्टोन क्रेशर भी शामिल है कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे
वहीं जिला पंचायत सदस्य हाजी जुल्फिकार हुसैन ने बताया कि प्रशासन ने एकतरफा कार्यवाही की है हमारा पक्ष भी नहीं सुना गया मुकदमा हमारे वालिद के नाम पर था और अब उनका इंतकाल हो चुका है और हमें उनका उत्तराधिकारी मानते हुए प्रशासन ने एक तरफ कार्यवाही कर दी है इस कार्यवाही के खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे
मृतक गुलाम हुसैन उर्फ नन्हे पहलवान पुत्र शाहबुद्दीन निवासी ग्राम दढियाल मुस्तेहकम थाना टाण्डा, रामपुर का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास था, रामपुर में उसके ऊपर कुल २१वीं मामले संगीन धाराओ में दर्ज थे.
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…