Categories: International

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का विमान एक ड्रोन से टकराते-टकराते बचा

आफताब फारुकी

अमरीकी वायु सेना का कहना राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को ले जाने वाले विमान और एक ड्रोन के बीच, दुर्घटना होते-होते बची गई। मैरी लैंड में एंड्रयूज़ एयर बेस में लैंड होने से ठीक पहले एक ड्रोन, विमान के बहुत नज़दीक आ गया था, जिससे यह दुर्घटना होते-होते बची। अमरीकी वायु सेना इस घटना की जांच कर रही है।

अमरीकी वायु सेना की 89वीं विंग का कहना है कि उसे इस घटना की जानकारी है, जिसकी जांच की जा रही है। जिस विमान में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प सवार थे, वह बोइंग 757 का सी-32ए मॉडल था, जो हवाई पट्टी पर सुरक्षित उतरने में सफल रहा। सूत्रों के अनुसार, ड्रोन, राष्ट्रपति के विमान के दाहिने हिस्से की ओर था। इस घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारियों का पसीना छूट गया।

एएफ़पी की पत्रकार सेबास्टियन स्मिथ ने जो ख़ुद इस विमान पर सवार थीं, ट्वीट करके बताया कि एयरफ़ोर्स वन एंड्रयूज़ एयरपोर्ट पर उतरने ही वाला था। हमारा विमान एक छोटी सी वस्तु के ठीक ऊपर से गुज़रा, जो राष्ट्रपति के विमान के बेहद क़रीब थी। वह वस्तु देखने में ड्रोन जैसी थी, हालांकि मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं।

हर साल अमरीका में इस तरह की कई घटनाएं सामने आती हैं लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई ये घटना सुरक्षा में सेंधमारी की तरह है। आमतौर पर अमेरिका में 400 फीट से ऊपर ड्रोन उड़ाने की इजाज़त नहीं है। ऐसे में ये घटना कई सवाल खड़े कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago