Categories: Kanpur

कानपुर – कोरोना महामारी के चलते नही निकलेगा एतिहासिक पैगी का लश्कर, नही होगा गुलज़ार निशान

आदिल अहमद

कानपुर। कानपुर का एतिहासिक पैगी का जुलूस शायद पुरे प्रदेश में ही नही बल्कि देश में सबसे बड़ा लगातार दौड़ने वाला जुलूस है। पिछले लगभग 236 सालो से मुक़द्दस निशान को गुलज़ार कर ये जुलूस निकलता है जिसमे बच्चो से लेकर बुज़ुर्ग तक जो पेगी बनते है दौड़ते है। जुलूस में भारी संख्या में हुजूम इकठ्ठा होता है।

आज जब दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है तो इसका असर धार्मिक कार्यक्रमों पर भी पड़ रहा है। इसी क्रम में आज 7वी मुहर्रम की शब् लग जाने के बावजूद भी इस जुलूस ने निकलने को लेकर एक संशय की स्थिति बनी हुई थी। जिसका आज निस्तारण तमाम खलीफाओ ने एक पीसी करके और अपना वीडियो बयान जारी करके कर दिया है।

पेगी के जुलूस के मुत्ताल्लिक खलीफाओ ने अपना बयान जारी करते हुवे कहा है कि वबा कोरोना के मद्देनज़र इस साल पेगी का जुलूस नही निकलेगा। निशान को इस बार गुलज़ार नही किया जायेगा। उन्होंने मुस्लिम और इस निशान के गुलज़ार होने पर आस्था रखने वाले सभी धर्मो के लोगो से अपील किया है कि आप सभी अपने अपने घरो में रहकर दूआ करे। खलीफाओ ने एक संयुक्त जारी बयान में कहा है कि कोई आपसी इक्तेलाफ नही है। सिर्फ लोगो की अफवाह हो सकती है। इस साल पेगी का जुलूस नही निकलेगा। इंशा अल्लाह अगले साल इस जुलूस को अज़ीम-ओ-शान तरीके से निकाला जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago